हरियाणा: नूंह में CRPF की दंगा रोधी इकाई के लिए जमीन को मिली मंजूरी, यहीं से शुरू हुई थी हिंसा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 2, 2023 08:16 PM2023-08-02T20:16:18+5:302023-08-02T20:17:34+5:30

केंद्र सरकार ने 2018 में घोषणा की थी कि आरएएफ की पांच और बटालियनें गठित की जाएंगी और वे वाराणसी (उत्तर प्रदेश), जयपुर (राजस्थान), शिवमोग्गा (कर्नाटक), हाजीपुर (बिहार) और नूंह में स्थित होंगी।

Haryana govt sanctions land for new battalion of the CRPF's anti-riot unit RAF in Nuh | हरियाणा: नूंह में CRPF की दंगा रोधी इकाई के लिए जमीन को मिली मंजूरी, यहीं से शुरू हुई थी हिंसा

नूंह में CRPF की दंगा रोधी इकाई के लिए जमीन को मिली मंजूरी

Highlightsनूंह में CRPF की दंगा रोधी इकाई के लिए जमीन को मिली मंजूरीकेंद्र सरकार ने 2018 में ही घोषणा की थी हरियाणा सरकार ने आखिरकार इसके लिए जमीन को मंजूरी दे दी

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह में बीते दिनों धार्मिक जुलूस पर हुई पत्थरबाजी के बाद हिंसा भड़क गई थी। धीरे-धीरे पूरे राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। हिंसा में अब तक कम से कम 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और करोड़ों की सार्वजनिक संपत्ति आग के हवाले की जा चुकी है। हालात को काबू करने के लिए केंद्रीय बलों को भी राज्य में भेजा गया है। अब सांप्रदायिक हिंसा के बीच,  हरियाणा सरकार ने नूंह में आरएएफ बटालियन के लिए जमीन को मंजूरी दे दी है। 

केंद्र द्वारा नूंह में सीआरपीएफ की दंगा-रोधी इकाई आरएएफ की एक नई बटालियन को मंजूरी लगभग 5 साल पहले ही दे दी गई थी लेकिन राज्य सरकार अब तक जमीन नहीं मुहैया करा पाई थी। लेकिन हालिया घटनाओं के बाद हरियाणा सरकार ने आखिरकार इसके लिए जमीन को मंजूरी दे दी। 

बता दें कि नूंह के इंद्री गांव में लगभग 50 एकड़ जमीन रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को सौंपने की मंजूरी इस सप्ताह की शुरुआत में मिली थी। जमीन चिह्नित कर ली गई है लेकिन बल द्वारा इसके उपयोग पर अंतिम घोषणा की जानी है। जल्द ही जमीन पर केंद्रीय बल को मालिकाना हक मिल जाएगा। हालांकि बटालियन के लिए कार्यालय और आवास जैसे बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं के निर्माण में कुछ और साल लगेंगे।

केंद्र सरकार ने 2018 में घोषणा की थी कि आरएएफ की पांच और बटालियनें गठित की जाएंगी और वे वाराणसी (उत्तर प्रदेश), जयपुर (राजस्थान), शिवमोग्गा (कर्नाटक), हाजीपुर (बिहार) और नूंह में स्थित होंगी। नूंह में स्थापित होने वाली नई बटालियन को लेकर सीआरपीएफ की दंगा-रोधी इकाई आरएएफ की कुल 15 इकाइयां देश भर में सक्रिय रूप से सेवा में हैं।

हिंसा पर सीएम खट्टर सख्त

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में हिंसा पर सख्त रुख दिखाया है और कहा है कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं  बख्शा जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक  कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही 90 अतिरिक्त लोगों को हिरासत में रखा गया है। 

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हिंसा में आर्थिक नुकसान झेलने वाले लोगों के लिए भी अहम घोषणा की। उन्होंने कहा, "चल संपत्ति के मामले में, यदि नुकसान 5 लाख है, तो सरकार 80 प्रतिशत कवरेज प्रदान करेगी। यदि नुकसान 5 से 10 लाख के बीच है, तो 70 प्रतिशत कवर किया जाएगा। 10 से 20 लाख के बीच नुकसान के लिए, 60 प्रतिशत कवर किया जाएगा।"

Web Title: Haryana govt sanctions land for new battalion of the CRPF's anti-riot unit RAF in Nuh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे