चंडीगढ़, 26 फरवरी हरियाणा सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में तत्काल प्रभाव से 56 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना के आदेश शुक्रवार को जारी किए।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि हरियाणा सिविल सेवा के जिन अधिकारियों का तबादला किया उनमें नूह के अतिरिक्त उपायुक्त और जिला पालिका आयुक्त मुनीष नागपाल भी शामिल हैं जिन्हें अब फतेहाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त और जिला पालिका आयुक्त का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा कैथल के जिला पालिका आयुक्त कुलधीर सिंह का तबादला कर उन्हें जिला परिषद रेवाड़ी का सीईओ बनाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।