'सिर फोड़ देना किसानों का लेकिन यहां से जाना नहीं चाहिए और अगर गया तो उसका सिर फूटा होना चाहिए', करनाल एसडीएम का वायरल वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2021 20:01 IST2021-08-28T19:55:17+5:302021-08-28T20:01:37+5:30
हरियाणा के करनाल में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए बर्बतापूर्ण लाठीचार्ज के कई वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस लाठीचार्ज के दौरान किसानों पर अंधाधुंध तरीके से लाठियां बरसा रही है. इस लाठीचार्ज में कई किसान ऐसे हैं जिन्हें सिर में गंभीर चोट आई है.

'सिर फोड़ देना किसानों का लेकिन यहां से जाना नहीं चाहिए और अगर गया तो उसका सिर फूटा होना चाहिए', करनाल एसडीएम का वायरल वीडियो
हरियाणा के करनाल में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए बर्बतापूर्ण लाठीचार्ज के कई वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस लाठीचार्ज के दौरान किसानों पर अंधाधुंध तरीके से लाठियां बरसा रही है. इस लाठीचार्ज में कई किसान ऐसे हैं जिन्हें सिर में गंभीर चोट आई है.
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे करनाल एसडीएम पुलिसकर्मियों को निर्देश दे रहे हैं कि किसानों के सिर फोड़ देना.
वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में जब करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा से मीडिया ने पूछा तो उन्होंनने कहा कि, कई जगहों पर पथराव शुरू हो गया था. ब्रीफिंग के दौरान कहा गया था कि आनुपातिक रूप से बल प्रयोग करें.
Haryana | Stone pelting had started at many places... It was said during the briefing to use force proportionately: Karnal SDM Ayush Sinha on viral video showing him asking policemen to hit protesting farmers on their heads pic.twitter.com/Re9Zi8iovT
— ANI (@ANI) August 28, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि करनाल एसडीएम पुलिस कर्मियोंं को ब्रीफिंग के दौरान कह रहे हैं कि मैं सोया नहीं हूं रात के दो बजे तक. अब मेरे पास फोन नहीं आना चाहिए. सिर फोड़ देना किसानों के. इस घटना का वीडियो यहां देखें-
Pls see this video: An official in #Karnal ordering the @PoliceKarnal to "break the heads" of protesting farmers. The official then repeats his order of breaking the heads of protesters! Is this legal? BTW my India is celebrating #AzadiKaAmritMahotsav !@mlkhattar@cmohrypic.twitter.com/Phshnmn9bX
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) August 28, 2021
वहीं करनाल में किसानों पर हुए इस लाठीचार्ज की खबर जैसे ही हरियाणा के बाकी इलाकों में फैली तो तमाम किसान संगठनों ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में सड़कों, हाईवे और टोल-प्लाजा पर चक्काजाम कर दिया.
पंचकुला में किसानों ने चांदीमंदिर के पास स्थित टोल प्लाजा जाम कर दिया. इससे पंचकुला-शिमला हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया. टोल प्लाजा के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. इस घटना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए.
Haryana: Farmers block Panchkula-Shimla Highway near Chandimandir Toll Plaza in Panchkula to protest the lathi charge in Karnalhttps://t.co/ZmcPXU93xp">pic.twitter.com/ZmcPXU93xp
— ANI (@ANI) https://twitter.com/ANI/status/1431585080250535937?ref_src=twsrc%5Etfw">August 28, 2021
वहीं राज्य के अन्य इलाकों से किसानों द्वारा किए गए चक्काजाम की खबरें हैं. किसानों ने करनाल में हुए किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में जगह-जगह चक्काजाम कर दिया है.
हरियाणा के करनाल में आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठिया भांजी. इस दौरान कई किसानों को सर में चोट आई. खून से लथपथ किसान पुलिस की लाठियों से बचते नजर आए लेकिन लाठियां कम नहीं हुई. आदोंलन कर रहे किसानों ने करनाल स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा जाम कर दिया था.
बसताड़ा हाईवे पर बैठे किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने जमकर लाठिया बरसाई. इस दौरान कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकी कई बुजुर्ग किसानों को पुलिस ने ससम्मान कुर्सी से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH | Haryana: Police baton charged farmers who were protesting at Bastara toll plaza area in Karnal https://t.co/NlYiUnDJMr">pic.twitter.com/NlYiUnDJMr
— ANI (@ANI) https://twitter.com/ANI/status/1431564522771390465?ref_src=twsrc%5Etfw">August 28, 2021
दरअसल निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया था. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित बीजेपी के 6 सांसद, 6 राज्य सभा सांसद और 12 विधायक, पूर्व विधायक, लोकसभा, विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों सहित बीजेपी संगठन के कई पदाधिकारी भी पहुंचे थे.
इस दौरान मुख्यमंत्री खट्टर के विरोध में सैकड़ों किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा और हाइवे जाम कर दिया. घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. जब किसान नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में कई किसानों को गंभीर चोट आई.
वहीं अपने किसान साथियों पर हुए लाठीचार्ज की खबर जैसे ही राज्य में फैली तो किसानों ने प्रदेश में कई स्थानों पर सड़के और टोल प्लाजा पर चक्काजाम कर दिया. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार शाम किसान नेताओं ने एक वीडियो संदेश जारी कर इस बैठक और भाजपा नेताओं का विरोध करने की घोषणा की थी.