हरियाणा के डिप्टी सीएम व पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को हुआ कोरोना, नेताओं ने मिलने वालों से कहा- अपना भी टेस्ट करवाएं

By गुणातीत ओझा | Published: October 6, 2020 04:00 PM2020-10-06T16:00:10+5:302020-10-06T16:32:37+5:30

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ही नेताओं ने कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है।

Haryana deputy chief minister and Punjab Health Minister tested Corona positive | हरियाणा के डिप्टी सीएम व पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को हुआ कोरोना, नेताओं ने मिलने वालों से कहा- अपना भी टेस्ट करवाएं

दुष्यंत चौटाला व बलबीर सिद्धू की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव।

Highlightsहरियाणा के डिप्टी सीएम और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव।दोनों नेताओं ने संपर्क में आए लोगों से कहा, डॉक्टर की सलाह लेकर करवा लें टेस्ट।

कोरोना महामारी से राजनेता भी अछूते नहीं है। हाल ही में कई नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आईं थी। नेताओं के संक्रमित होने का ताजा मामला हरियाणा और पंजाब में सामने आया है। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ही नेताओं ने कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। दोनों नेताओं ने लोगों से यह आग्रह भी किया है कि हाल में उनके संपर्क में आए लोग डॉक्टर से मिलें और डॉक्टर कहे तो अपना कोविड टेस्ट भी जरूर करा लें।

हरियाणा में कई नेता हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा में इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता समेत कई मंत्री और करीब आधा दर्जन विधायक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। पिछले महीने जब राज्य में विधानसभा सत्र हुआ था, उस वक्त बड़ी संख्या में विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अगर सिर्फ हरियाणा की बात करें तो राज्य में अबतक करीब 1.34 लाख केस सामने आ चुके हैं। हालांकि, अब सिर्फ 12 हजार के करीब केस एक्टिव हैं और 1.21 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संकट के चलते अबतक 1500 के करीब लोगों की जान जा चुकी है।

बलबीर सिंह सिद्धू राहुल गांधी की रैली में थे मौजूद

बलबीर सिंह सिद्धू सोमवार को पंजाब में हो रही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली के लिए संगरूर में मौजूद थे। इस रैली में राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। राहुल की रैली के दौरान बलबीर सिद्धू स्टेज सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे थे। इस दौरान वह राहुल गांधी और सीएम अमरिंदर सिंह के संपर्क में भी आए थे। कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बलबीर सिंह सिद्धू को कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं। उन्हें बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत हो रही है।

Web Title: Haryana deputy chief minister and Punjab Health Minister tested Corona positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे