Haryana Congress: हुड्डा पर कुमारी सैलजा का हमला, कहा-अगर आलाकमान को उचित फीडबैक दिया गया होता और ‘स्वार्थ की राजनीति’ नहीं की गई होती तो सभी 10 सीट...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 13, 2024 10:07 IST2024-06-13T09:56:38+5:302024-06-13T10:07:29+5:30
Haryana Congress Politics News: हरियाणा की जनता का जो मूड था, अगर आलाकमान को उचित फीडबैक दिया गया होता और स्वार्थ की राजनीति नहीं की गई होती।

file photo
Haryana Congress Politics News:कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि अगर आलाकमान को उचित फीडबैक दिया गया होता और ‘‘स्वार्थ की राजनीति’’ नहीं की गई होती तो पार्टी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकती थी। सैलजा ने हुड्डा का नाम लिए बगैर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हरियाणा की जनता का जो मूड था, अगर आलाकमान को उचित फीडबैक दिया गया होता और स्वार्थ की राजनीति नहीं की गई होती।
अगर टिकटों का मूल्यांकन योग्यता के आधार पर किया गया होता तो मुझे यकीन है कि हम सभी 10 सीटों पर जीत हासिल कर लेते।’’ उन्होंने करनाल में भी मीडिया को संबोधित किया। सैलजा ने कहा, "जब तक 'मैं और मेरा' की मानसिकता रहेगी, तब तक पार्टी कार्यकर्ताओं को नुकसान होगा, राज्य को नुकसान होगा।"