हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ‘हर-हित स्टोर’ योजना की शुरुआत की
By भाषा | Updated: August 2, 2021 19:56 IST2021-08-02T19:56:13+5:302021-08-02T19:56:13+5:30

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ‘हर-हित स्टोर’ योजना की शुरुआत की
चंडीगढ़ दो अगस्त हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दैनिक उपयोग की गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं की बिक्री के वास्ते दुकानें खोलने के लिए सोमवार को एक योजना की शुरुआत की और कहा कि इससे युवाओं के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा।
खट्टर ने पंचकूला में एक स्टोर का निरीक्षण किया और ‘हर हित स्टोर’ योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य 2024 तक हरियाणा को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “इन दुकानों के जरिये युवा फ्रेंचाइजी को एक मंच मिलेगा तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), सरकारी सहकारी संस्थानों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और स्वयं सहायता समूहों को अपने व्यवसाय में वृद्धि करने का अवसर मिलेगा।”
उन्होंने कहा कि इन दुकानों के खुलने से उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा तथा ऐसा वातावरण निर्मित होगा जिससे युवाओं को “आत्मनिर्भर भारत” का हिस्सा बनने में मदद मिलेगी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक खट्टर ने कहा कि इन दुकानों के जरिये न केवल एमएसएमई की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी बल्कि सरकारी सहकारी संस्थाओं को भी बाजार की उपलब्धता मिलेगी।
उन्होंने कहा, “इन दुकानों के खुलने से युवाओं को रोजगार के लिए भटकने की बजाय उन्हें रोजगार सृजन करने वाला बनाने का राज्य सरकार का मॉडल हासिल हो सकेगा।”
इस अवसर पर कृषि और किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल ने कहा कि ‘हर हित स्टोर’ के खुलने से हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और बाजार को प्रोत्साहन मिलेगा।
दलाल ने कहा, “ऐसी पांच हजार दुकानें खोलना हमारा लक्ष्य है।” खट्टर ने इन दुकानों को खोलने के लिए फ्रेंचाइजी नीति की भी शुरुआत की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।