Haryana Assembly Polls: मुफ़्त में मिलेगी बिजली, इलाज और शिक्षा, सुनीता केजरीवाल ने दी केजरीवाल की पांच गारंटी

By धीरज मिश्रा | Updated: July 20, 2024 17:05 IST2024-07-20T16:48:50+5:302024-07-20T17:05:22+5:30

Haryana assembly polls: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। बीते दिनों पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया कि पार्टी सभी 90 सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

Haryana assembly polls AAM AADMI PARTY Kejriwal ki 5 Guarantee SUNITA KEJRIWAL | Haryana Assembly Polls: मुफ़्त में मिलेगी बिजली, इलाज और शिक्षा, सुनीता केजरीवाल ने दी केजरीवाल की पांच गारंटी

Photo credit twitter

Highlightsहरियाणा में तीन महीने बाद विधानसभा के चुनाव केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने हरियाणा को दी पांच गारंटी 90 सीटों पर आम आदमी पार्टी लड़ेगी विधानसभा चुनाव

Haryana assembly polls: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। बीते दिनों पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया कि पार्टी सभी 90 सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसके अगले दिन शनिवार को हरियाणा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों के लिए केजरीवाल की पांच गारंटी का ऐलान कर दिया।

केजरीवाल की इन पांच गारंटी में फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज मिलेगा।

सुनीता केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ था। जिस दिन उनका जन्म हुआ था, उस दिन जन्मअष्ठमी थी। भगवान जी उनसे कुछ बड़ा करवाना चाहते थे। इसलिए हरियाणा में पैदा हुए अरविंद केजरीवाल जी ने अपनी पार्टी बनाई और पहले चुनाव में ही मुख्यमंत्री बन गए। उन्होंने दिल्ली और पंजाब में सरकारी स्कूल अच्छे कर दिये, लोगों को मुफ़्त बिजली मिल रही है। मोहल्ला क्लीनिक में लोगों का मुफ़्त इलाज हो रह है।

सुनीता ने कहा कि पीएम मोदी ने केजरीवाल को जेल में नहीं डाला, उन्होंने हरियाणा के लाल को जेल में डाला है। वह कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल  चोर हैं अगर अरविंद केजरीवाल चोर है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं हो सकता।

बीजेपी को वोट नहीं देना है

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया है। अब हरियाणा वाले अपने बेटे अरविंद केजरीवाल का साथ देंगे। सुनीता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में आपने इन्हें पांच सीट दी है। लेकिन, विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट नहीं देनी है।

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता सहित पार्टी के प्रमुख नेता उपस्थित थे।

Web Title: Haryana assembly polls AAM AADMI PARTY Kejriwal ki 5 Guarantee SUNITA KEJRIWAL

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे