हरियाणा: उमा भारती ने गोपाल कांडा का समर्थन लेने पर बीजेपी को किया आगाह, कहा- 'चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता'

By विनीत कुमार | Updated: October 25, 2019 14:10 IST2019-10-25T14:03:15+5:302019-10-25T14:10:16+5:30

हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए गोपाल कांडा सहित कई निर्दलीय विधायकों के समर्थन देने की बात सामने आ रही है। हालांकि, उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा कि गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, ये कानून के आधार पर तय होगा लेकिन उनका चुनाव जीतना उन्हें अपराधों से बरी नहीं करता है।

Haryana Assembly election results Uma Bharti warns BJP against Gopal Kanda support | हरियाणा: उमा भारती ने गोपाल कांडा का समर्थन लेने पर बीजेपी को किया आगाह, कहा- 'चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता'

उमा भारती ने किया बीजेपी आगाह (फाइल फोटो)

Highlightsउमा भारती ने गोपाल कांडा का कथित समर्थन लेने की खबरों पर बीजेपी को किया आगाहट्वीट कर उमा भारती ने कहा- चुनाव जीतना उन्हें अपराधों से बरी नहीं करता, चुनाव जीतने के कई फैक्टर होते हैं

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ने हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजों को लेकर पार्टी को बधाई दी है। साथ ही उमा भारती ने हरियाणा में सरकार बनाने के लिए निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा का समर्थन लेने की कथित खबरों पर भी बीजेपी को आगाह किया है।

उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा कि गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, ये कानून के आधार पर तय होगा लेकिन उनका चुनाव जीतना उन्हें अपराधों से बरी नहीं करता है। उमा भारती ने साथ ही कहा कि चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं।

उमा भारती ने ट्वीट किया, 'मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है। अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है।'

उमा ने साथ ही कहा, 'मैं बीजेपी से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है।'

उमा भारती ने कहा, 'हरियाणा में हमारी सरकार जरूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे के कार्यकर्ता साफ़-सुथरे ज़िंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों।' 

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 40 सीट जीतने में कामयाब रही है। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 46 है। ऐसे में यह जरूरी बहुमत से 6 कम है। चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली है, जबकि जननायक जनता पार्टी (जजपा) को 10 और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) को एक-एक सीट मिली हैं। 

हालांकि, सबसे दिलचस्प सात निर्दलीय उम्मीदवारों का जीतना है। बीजेपी ने दावा किया है कि उसे निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल गया है और मनोहर लाल खट्टर एकबार फिर सरकार बनाएंगे। निदर्लीय विधायक गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन का ऐलान किया है। गोपाल कांडा के अलावा निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर, रंजीत चौटाला, बलराज कुंडू, सोमवीर सांगवान और नयनपाल रावत भी बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं। सोमवारी सांगवान ने भी बीजेपी को समर्थन देने की पुष्टि की है।

गोपाल कांडा से जुड़ा क्या है मामला

गोपाल कांडा के खिलाफ क एअर होस्टेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला कोर्ट में चल रहा है। एअर होस्टेस गीतिका शर्मा, गोपाल कांडा की एमएलडीआर एअरलाइन में काम करती थी। पांच अगस्त 2012 को वह उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने घर में मृत मिली थी। चार अगस्त की तारीख वाले सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि वह कांडा और उसकी कर्मचारी अरुणा चड्ढा द्वारा किए जा रहे 'उत्पीड़न' की वजह से अपनी जान दे रही है।

Web Title: Haryana Assembly election results Uma Bharti warns BJP against Gopal Kanda support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे