हरियाणाः किसान के बेटे अमित बिश्नोई को अमेजन ने दिया एक करोड़ का पैकेज

By बलवंत तक्षक | Published: June 6, 2019 07:48 AM2019-06-06T07:48:52+5:302019-06-06T07:48:52+5:30

अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह बेनीवाल ने इस बारे में जानकारी देते बताया कि अमित बिश्नोई हिसार जिले में ठसका गांव के एक किसान परिवार से हैं. हिसार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में स्नातक करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह विदेश चला गया था.

haryana: Amit Bishnoi got one crore package in Amazon | हरियाणाः किसान के बेटे अमित बिश्नोई को अमेजन ने दिया एक करोड़ का पैकेज

File Photo

हरियाणा में हिसार के अमित बिश्नोई को अमेजन कंपनी सालाना एक करोड़ रुपये का पैकेज देगी. बिश्नोई का अमेरिका की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर के तौर पर चयन किया गया है. उसने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है.

अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह बेनीवाल ने इस बारे में जानकारी देते बताया कि अमित बिश्नोई हिसार जिले में ठसका गांव के एक किसान परिवार से हैं. हिसार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में स्नातक करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह विदेश चला गया था.

अमित बिश्नोई को वर्ष 2017 में अमेरिका के दो विश्वविद्यालयों से दाखिले के लिए कॉल आया और उसने इसके लिए कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लॉगबीच को चुना. पिछले महीने मई, 2019 में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के साथ ही अमित का अमेजन में एक करोड़ के सालाना पैकेज पर चयन हो गया.

Web Title: haryana: Amit Bishnoi got one crore package in Amazon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे