हरियाणा: गोपाल कांडा का समर्थन लेने की खबरों पर अब महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने बीजेपी को घेरा, अमित शाह को लिखी चिट्ठी

By विनीत कुमार | Updated: October 25, 2019 14:51 IST2019-10-25T14:49:21+5:302019-10-25T14:51:13+5:30

हरियाणा: इससे पहले उमा भारती ने भी ट्वीट कर बीजेपी को आगाह किया है कि उसे ऐसे शख्स का समर्थन नहीं लेना चाहिए जिसके खिलाफ गंभीर अपराध के आरोप हैं।

Haryana All India Mahila Congress Sushmita Dev writes to Amit Shah over MLA Gopal Kanda support to BJP | हरियाणा: गोपाल कांडा का समर्थन लेने की खबरों पर अब महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने बीजेपी को घेरा, अमित शाह को लिखी चिट्ठी

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव बीजेपी को घेरा (फोटो-एएनआई)

Highlightsऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने लिखी अमित शाह को चिट्टीसुष्मिता देव ने कहा- अगर बीजेपी गोपाल कांडा का समर्थन लेती है तो उसके महिलाओं की सुरक्षा के वादे पर सवाल खड़ा होगा

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्टी लिखकर कहा है कि हरियाणा में अगर बीजेपी सरकार बनाने के लिए गोपाल कांडा का समर्थन लेती है तो उसके महिलाओं को सुरक्षा दिलाने के दावे पर सवाल खड़े हो जाएंगे। सुष्मिता देव ने कहा कि गोपाल कांडा के खिलाफ रेप, आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सुष्मिता देव ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी में कहा, 'गीतिका शर्मा केस का आरोपी अपना समर्थन बीजेपी को दे रहा है। गोपाल कांडा रेप, आत्महत्या के लिए उकसाने, एक आत्महत्या के मामले में आपराधिक षडयंत्र जैसे अपराधों के लिए आरोपी है। ऐसे अपराधी के साथ गठबंधन बीजेपी के महिलाओं को सुरक्षा देने के वादे पर सवाल खड़ा करता है।'

इससे पहले बीजेपी की नेता उमा भारती ने भी ट्वीट कर पार्टी को आगाह किया है कि उसे ऐसे शख्स का समर्थन नहीं लेना चाहिए जिसके खिलाफ गंभीर अपराध के आरोप हैं। उमा भारती ने कहा, 'गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, ये कानून के आधार पर तय होगा लेकिन उनका चुनाव जीतना उन्हें अपराधों से बरी नहीं करता है।' 

उमा भारती ने साथ ही कहा कि चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं। उमा भारती ने ट्वीट किया, 'मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है। अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है।'

Web Title: Haryana All India Mahila Congress Sushmita Dev writes to Amit Shah over MLA Gopal Kanda support to BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे