हर्षवर्धन ने 33 बीमारियों पर नजर रखने के लिए एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच की शुरुआत की

By भाषा | Published: April 5, 2021 08:35 PM2021-04-05T20:35:47+5:302021-04-05T20:35:47+5:30

Harshvardhan launches integrated health information platform to monitor 33 diseases | हर्षवर्धन ने 33 बीमारियों पर नजर रखने के लिए एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच की शुरुआत की

हर्षवर्धन ने 33 बीमारियों पर नजर रखने के लिए एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच की शुरुआत की

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच की शुरुआत की जो 33 बीमारियों पर नजर रखेगा और सही समय पर डिजिटल रूप से संबंधित डेटा सुनिश्चित करेगा।

पूर्व में संबंधित प्रणाली 18 बीमारियों पर नजर रखने का काम करती थी जिसे अब उन्नत कर दिया गया है।

एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (आईएचआईपी) मौजूदा प्रणाली एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) का अगली पीढ़ी का उन्नत रूप है जिसकी डिजिटल तरीके से शुरुआत की गई।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी मौजूद थे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने हर्षवर्धन के हवाले से कहा, ‘‘भारत के जन-स्वास्थ्य क्षेत्र में हमने एक नए अध्याय की शुरुआत की है। रोगों पर नजर रखनेवाली इस तरह की आधुनिक प्रणाली वाला भारत दुनिया का पहला देश है।’’

उन्होंने इसे दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रोग निगरानी प्रणाली करार दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harshvardhan launches integrated health information platform to monitor 33 diseases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे