हर्षवर्धन ने एनएचए के सूचना प्रौद्योगिकी मंच पर 'पुनर्निर्मित' स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की
By भाषा | Updated: June 2, 2021 00:12 IST2021-06-02T00:12:22+5:302021-06-02T00:12:22+5:30

हर्षवर्धन ने एनएचए के सूचना प्रौद्योगिकी मंच पर 'पुनर्निर्मित' स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की
नयी दिल्ली, एक जून केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को नकदी रहित, पेपरलेस और जनकेंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए ''पुनर्निर्मित'' स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि समय पर हस्तक्षेप नहीं होने, प्रतिक्रिया में देरी और विभिन्न बाधाओं के कारण गरीब और जरूरतमंद इन स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), राष्ट्रीय आरोग्य निधि और स्वास्थ्य मंत्री के विवेकाधीन अनुदान (एचएमडीजी) के अतंर्गग आने वाली योजनाओं की शुरुआत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के सूचना प्रौद्योगिकी मंच से की।
उन्होंने कहा कि इस कदम से पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उठाने में बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।