कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए तैयार की जा रही दवा और टीके पर हर्षवर्धन ने वैज्ञानिकों को दिए ये निर्देश

By भाषा | Updated: May 5, 2020 05:30 IST2020-05-05T05:30:38+5:302020-05-05T05:30:38+5:30

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को वैज्ञानिकों से इस बात का ध्यान रखने की सलाह दी कि विभिन्न दवाओं, टीकों और चिकित्सा उपकरणों किफायती हों।

Harsh Vardhan gave these instructions to scientists on the drug and vaccines being prepared to eliminate the corona virus | कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए तैयार की जा रही दवा और टीके पर हर्षवर्धन ने वैज्ञानिकों को दिए ये निर्देश

कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए तैयार की जा रही दवा और टीके पर हर्षवर्धन ने वैज्ञानिकों को दिए ये निर्देश

Highlightsकोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को वैज्ञानिकों से इस बात का ध्यान रखने की सलाह दी कि विभिन्न दवाओं, टीकों और चिकित्सा उपकरणों किफायती हों।वर्धन ने कोविड-19 को खत्म करने की दिशा में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा की गई विभिन्न पहल की समीक्षा की।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को वैज्ञानिकों से इस बात का ध्यान रखने की सलाह दी कि विभिन्न दवाओं, टीकों और चिकित्सा उपकरणों किफायती हों। एक सरकारी बयान के अनुसार स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री वर्धन ने कोविड-19 को खत्म करने की दिशा में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा की गई विभिन्न पहल की समीक्षा की। बयान में वर्धन के हवाले से कहा गया, ‘‘विभिन्न दवा, टीके, नैदानिक ​​और चिकित्सीय उपकरणों के वहनीय मूल्यों पर भी ध्यान रखा जाना चाहिए। ’’ मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में कोविड-19 से मरने वालों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को राज्य में नए संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे उपायों के सख्ती से लागू करने जोर दिया। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्र और राज्य दोनों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में वर्धन ने कहा कोविड-19 के कारण हो रही मृत्यु दर को कम करने के लिए सख्त निगरानी, उचित उपाय और शीघ्र उपचार राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

हर्षवर्धन ने लोगों और एनजीओ से की रक्तदान की अपील

हर्ष वर्धन ने स्वयं सेवी संस्थाओं,गैर सरकारी संगठनों और लोगों से रक्तदान करने की सोमवार को अपील की ताकि कोरोना वायरस संकट के दौरान देश में जरूरतमंदों के लिए इसकी कमी नहीं होने पाए। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से सामाजिक दूरी और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भारत में वर्तमान में पर्याप्त संख्या में कोविड-19 अस्पताल, पीपीई किट और वेंटिलेटर हैं। उन्होंने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बिल्डिंग में आयोजित रक्तदान शिविर में कहा,‘‘रक्तदान जिंदगियां बचाता है, हमें रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ानी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए की जरूरतमंद को सुरक्षित एवं गुणवत्तापरक रक्त वक्त पर मिल सके।’’ उन्होंने कहा,‘‘आइए हम सब रक्तदान करें और जरूरत में किसी और के लिए मौजूद रहें।’’

हर्ष वर्धन ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति 65वर्ष की आयु तक हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है। एक वर्ष में कोई चार बार रक्तदान करके स्वस्थ रह सकता है। इस दौरान उन्होंने रक्तदान के फायदे के बारे में भी बताया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी से नियमित तौर पर रक्तदान करने वालों के पास मोबाइल वैन भेजने का अनुरोध किया ताकि कोरोना वायरस संकट के दौरान ऐसे लोग रक्तदान के लिए आगे आ सकें । उन्होंने कहा,‘‘कोविड-19 के मुश्किल वक्त में हम जरूरतमंद मरीज तक रक्त की आपूर्ति कर पा रहे हैं।’’

Web Title: Harsh Vardhan gave these instructions to scientists on the drug and vaccines being prepared to eliminate the corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे