हर्षवर्धन ने स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा के कर्मचारियों से कोविड-19 रोधी टीका लगवाने की अपील की

By भाषा | Published: February 19, 2021 07:48 PM2021-02-19T19:48:28+5:302021-02-19T19:48:28+5:30

Harsh Vardhan appealed to health workers, advance front employees to get anti-Kovid-19 vaccine | हर्षवर्धन ने स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा के कर्मचारियों से कोविड-19 रोधी टीका लगवाने की अपील की

हर्षवर्धन ने स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा के कर्मचारियों से कोविड-19 रोधी टीका लगवाने की अपील की

नयी दिल्ली, 19 फरवरी केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चा पर तैनात लोगों से कहा है कि तय योजना के मुताबिक कोविड-19 रोधी टीका लगवाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि टीका सुरक्षित है और प्रतिरोधक क्षमता के सभी मानकों को पूरा करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चा पर तैनात कर्मचारियों से अपील करता हूं कि योजना के मुताबिक कोविड-19 रोधी टीका लगवाएं। टीका सुरक्षित है। किसी अफवाह या गलत सूचना पर विश्वास नहीं करें।’’

उन्होंने कहा कि देश में टीका लगवाने के बाद कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं देखा गया है और ऐसे मामले महज 0.0004 फीसदी ही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 टीकाकरण के कारण किसी की मौत नहीं हुई है। सभी राज्य सरकारों से कहा गया है कि सभी स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम मोर्चा के कर्मियों को टीका लगवाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harsh Vardhan appealed to health workers, advance front employees to get anti-Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे