हरिद्वार: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, हत्या का आरोपी भांजा गिरफ्तार, मामा फरार

By भाषा | Updated: December 21, 2020 22:56 IST2020-12-21T22:56:45+5:302020-12-21T22:56:45+5:30

Haridwar: Rape of minor, nephew accused of murder, maternal uncle absconding | हरिद्वार: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, हत्या का आरोपी भांजा गिरफ्तार, मामा फरार

हरिद्वार: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, हत्या का आरोपी भांजा गिरफ्तार, मामा फरार

हरिद्वार, 21 दिसंबर हरिद्वार में 11 वर्षीय बालिका के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अपराध में शामिल आरोपी का मामा फरार हो गया।

रविवार की रात सामने आई इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया, जिसके बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, मृतका का पोस्टमार्टम सोमवार को तीन चिकित्सकों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के बीच कराया गया और इस दौरान भी भारी पुलिस बल घटना स्थल और जिला अस्पताल में मौजूद रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऋषिकुल नई बस्ती निवासी 11 साल की बच्ची रविवार शाम करीब चार बजे खेलने गयी थी। उसके देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला।

बालिका के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद उसने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए तलाश शुरू की। इसी दौरान, एक पांच साल के बच्चे ने खुलासा किया कि कालोनी में स्थित राजीव के रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान पर काम करने वाले उसके भांजे राम तीरथ ने लापता बालिका को पंतग लेने के लिए बुलाया था।

इस जानकारी के मिलते ही पुलिस ने तत्काल राम तीरथ को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद मामला खुल गया। उसकी निशानदेही पर गोदाम की दूसरी मंजिल से लापता का शव बरामद किया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर गोदाम मालिक राजीव और उसके भांजे राम तीरथ के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या सहित पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इस बीच, घटना से गुस्साए क्षेत्रवासियों ने राजीव के गोदाम में तोड़फोड़ करते हुए वहां पर खड़ी दो बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक अन्य को आग लगा दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haridwar: Rape of minor, nephew accused of murder, maternal uncle absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे