हरिद्वार महाकुंभ में सोमवती अमावस्या पर आज दूसरा शाही स्नान, जम कर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
By विनीत कुमार | Updated: April 12, 2021 10:16 IST2021-04-12T09:34:44+5:302021-04-12T10:16:28+5:30
सोमवती अमावस्या पर आज शाही स्नान हो रहा है। इस मौके पर हरिद्वार में कोरोना गाइडलाइंस की भी अनदेखी की जा रही है।

हरिद्वार महाकुंभ में हो रही कोरोना गाइडलाइंस की अनदेखी (फोटो-एएनआई)
कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार महाकुंभ में चैत्र अमावस्या पर आज दूसरा शाही स्नान हो रहा है। इस शाही स्नान में तमाम आखाड़ों के साधु-संत सहित आम लोग भी हरिद्वार में हर की पौड़ी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस बीच हालांकि कोरोना गाइडलाइंस की भी जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के नियम रविवार को भी हरिद्वार में टूटते नजर आए थे।
सोशल डिस्टेंडिंग का पालन होता नजर नहीं आ रहा है। साथ ही कई लोग बिना मास्क लगाए स्नान के लिए पहुंचे हैं। बता दें कि जारी महाकुंभ के बीच शाही स्नान से पहले उत्तराखंड में कोरोना के बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 1333 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 8 लोगों की मौत भी हुई है। सबसे अधिक देहरादून में 582 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122 नए केस मिले हैं। हर की पौड़ी पर भी रविवार को रैंडम टेस्टिंग की गई, जिसमें नौ लोग कोरोना संक्रमित मिले।
#WATCH | People take a holy dip in Ganga river at Har Ki Pauri in Haridwar, Uttarakhand. pic.twitter.com/xgnAbc9hAW
— ANI (@ANI) April 12, 2021
सोमवती अमावास्या पर महाकुंभ शाही स्नान से ठीक पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि भी कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं।
आइसोलेशन में रह रहे महंत नरेंद्र गिरी के कोविड-19 ग्रस्त होने के बावजूद रविवार को उनसे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर मुलाकात की।
इस दौरान किसी ने भी उन्हें महंत नरेंद्र गिरी से मिलने से नहीं रोका। इससे पहले, शनिवार देर रात स्वास्थ्य बिगड़ने पर महंत नरेंद्र गिरी को हरिद्वार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका हाल— चाल पूछने मेलाधिकारी दीपक रावत व मेला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूड़ी भी गए थे।