तृणमूल कांग्रेस में मेहनती कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं दिया जा रहा है: राजीव बनर्जी

By भाषा | Updated: December 6, 2020 20:20 IST2020-12-06T20:20:51+5:302020-12-06T20:20:51+5:30

Hardworking activists are not being given importance in Trinamool Congress: Rajiv Banerjee | तृणमूल कांग्रेस में मेहनती कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं दिया जा रहा है: राजीव बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस में मेहनती कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं दिया जा रहा है: राजीव बनर्जी

कोलकाता, छह दिसम्बर पश्चिम बंगाल में राज्य मंत्रिमंडल से तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद एक अन्य मंत्री राजीव बनर्जी ने सत्तारूढ़ पार्टी के लिए खतरे की घंटी बजाते हुए आरोप लगाया कि नेतृत्व से करीबी संबंध रखने वालों को महत्व दिया जाता है जबकि मेहनती कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है।

अगले वर्ष अप्रैल-मई में प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा से मिल रही कड़ी चुनौती का सामना कर रही तृणमूल कांग्रेस के लिए मंत्री का यह बयान रास आने वाला नहीं है।

राजीव बनर्जी का भाजपा में स्वागत करने के संकेत देते हुए पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘अगर वह गरिमा के साथ काम करना चाहते हैं, तो उन्हें पार्टी से बाहर आना चाहिए।’’

राज्य के वन मंत्री बनर्जी ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘एक राजनीतिक मंच का उपयोग कई लोगों की मदद के लिए किया जा सकता है, लेकिन कुछ लोग अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि राजनीति में आजकल कुछ ऐसे लोग हैं जो सत्ता का आनंद लेने के बारे में सोचते हैं, और लोगों की सेवा करना उनका लक्ष्य नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे मुझे दुख होता है कि जो लोग जनता के हित में काम कर रहे हैं और सक्षम तथा मेहनती हैं, उन्हें उचित महत्व नहीं मिल रहा है, जबकि जो लोग वातानुकूलित कक्षों में बैठे हैं और सोचते हैं कि जनता को बेवकूफ बनाया जा सकता है, उन्हें सिर्फ इसलिये महत्व मिल रहा है क्योंकि उनके लिये जो लोग मायने रखते हैं, उन्हें वे खुश रखते हैं।’’

राजीव बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार वातानुकूलित कक्षों में नहीं बैठती है, हमारी सरकार सेवाओं को प्रदान करने के लिए लोगों के घरों के दरवाजों तक पहुंचती है।’’

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि यदि कोई जाना चाहता है, तो वह ऐसा कर सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘केवल एक पेड़ है, ममता बनर्जी, यदि कोई उनकी छाया छोड़ना चाहता है, तो वह जाने के लिए स्वतंत्र है।’’

हालांकि, राज्य के शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम ने कहा कि राजीव बनर्जी एक ‘‘अच्छे व्यक्ति’’ हैं और उन्होंने वन विभाग के मंत्री के रूप में कड़ी मेहनत की है।

उन्होंने राज्य के वन मंत्री के आरोपों के बारे में कहा, ‘‘ममता बनर्जी हर चीज़ पर नजर रखती हैं।’’

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राजीव बनर्जी एक अच्छे मंत्री है और किसी को भी उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं है।

गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के साथ मतभेदों के बाद हाल में राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hardworking activists are not being given importance in Trinamool Congress: Rajiv Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे