भाजपा में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने की पीएम मोदी की तारीफ, खुद को बताया छोटा सा सिपाही

By मनाली रस्तोगी | Published: June 2, 2022 09:26 AM2022-06-02T09:26:42+5:302022-06-02T09:31:03+5:30

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए नजर आए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।

Hardik Patel's tweet ahead of joining BJP says will be a small soldier of PM Modi | भाजपा में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने की पीएम मोदी की तारीफ, खुद को बताया छोटा सा सिपाही

भाजपा में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने की पीएम मोदी की तारीफ, खुद को बताया छोटा सा सिपाही

Highlightsगुजरात पार्टी के अध्यक्ष सीआर पाटिल पाटीदार नेता को भाजपा में शामिल करेंगे।हार्दिक पटेल ने 18 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।

अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।" गुजरात पार्टी के अध्यक्ष सीआर पाटिल पाटीदार नेता को भाजपा में शामिल करेंगे। 

महीनों तक कांग्रेस के प्रति अपनी निराशा व्यक्त करने के बाद हार्दिक पटेल ने 18 मई को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व पर गुजरात के वास्तविक मुद्दों में उदासीनता का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद पटेल ने कहा था कि यह एक तथ्य है कि 2017 के विधानसभा चुनावों में पाटीदार आरक्षण आंदोलन (उनके नेतृत्व में) के कारण कांग्रेस को काफी फायदा हुआ था। हालांकि मुझे कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के बाद भी मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई। मुझे पार्टी की प्रमुख बैठकों में भी आमंत्रित नहीं किया गया था। इसने पिछले तीन वर्षों के दौरान कभी भी मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था नहीं की।

हालांकि हार्दिक पटेल ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि वह भाजपा में शामिल होंगे या नहीं लेकिन उन्होंने विकल्प खुला रखा क्योंकि वह राम मंदिर, अनुच्छेद 370 समेत कई मुद्दों पर भाजपा की प्रशंसा करते रहे हैं। इससे पहले कि यह पुष्टि हो जाती कि 28 वर्षीय भाजपा में शामिल होंगे, ऐसी अटकलें थीं कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, जिसे हार्दिक पटेल ने कभी खारिज नहीं किया। हालांकि, गायक से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की नृशंस हत्या के बाद पटेल ने पंजाब में आप सरकार पर निशाना साधा था। ऐसे में सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तंज कसा था।

Web Title: Hardik Patel's tweet ahead of joining BJP says will be a small soldier of PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे