पाटीदार आंदोलन: जांच आयोग के सामने पेश हुए हार्दिक पटेल, बोले- बुधवार को दूंगा लिखित बयान और सबूत

By भाषा | Published: September 17, 2019 05:05 AM2019-09-17T05:05:24+5:302019-09-17T05:05:24+5:30

उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के ए पुज की अगुवाई वाले जांच आयोग ने पटेल और आंदोलन के अन्य नेताओं को अगस्त, 2015 के आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा कथित रूप से की गयी ज्यादती के संबंध में अपनी बात रखने के लिए नोटिस दिया था।

Hardik Patel seeks two days to submit his reply to probe commission | पाटीदार आंदोलन: जांच आयोग के सामने पेश हुए हार्दिक पटेल, बोले- बुधवार को दूंगा लिखित बयान और सबूत

फाइल फोटो

Highlightsपाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के अन्य नेताओं में चिराग पटेल, केतन पटैल और अमरीश पटेल हैं।उन्हें भी आयोग का नोटिस मिला था।

कांग्रेस नेता और पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अगुवा हार्दिक पटेल समुदाय के 2015 के आंदोलन के दौरान हुई कथित पुलिस ज्यादती की जांच कर रहे के ए पुज आयोग के सामने सोमवार को पेश हुए। गांधीनगर में आयोग के सामने पेश होने के बाद पटेल ने कहा, ‘‘ मुझे लिखित बयान देने को कहा गया है। चूंकि मैंने अपना लिखित बयान तैयार नहीं किया था, इसलिए मुझे बुधवार को उसके सामने (फिर) पेश होने को कहा गया। मैं लिखित बयान और सबूत दूंगा।’’

उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के ए पुज की अगुवाई वाले जांच आयोग ने पटेल और आंदोलन के अन्य नेताओं को अगस्त, 2015 के आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा कथित रूप से की गयी ज्यादती के संबंध में अपनी बात रखने के लिए नोटिस दिया था।

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के अन्य नेताओं में चिराग पटेल, केतन पटैल और अमरीश पटेल हैं। उन्हें भी आयोग का नोटिस मिला था। पूर्व जिला न्यायाधीश महेंद्र पटेल आयोग के अन्य सदस्य हैं। वह फिलहाल राज्य मानवाधिकार में पदस्थापित हैं।

Web Title: Hardik Patel seeks two days to submit his reply to probe commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे