पाटीदार आरक्षणः हार्दिक पटेल ने इनकी मानी सलाह, 19वें दिन तोड़ा अनशन
By रामदीप मिश्रा | Updated: September 12, 2018 17:34 IST2018-09-12T15:47:23+5:302018-09-12T17:34:41+5:30
बता दें, हार्दिक पटेल को रविवार को एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। उन्हें यहां पास ही स्थित उनके आवास पर ले जाया गया, जहां उन्होंने अपना अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखने की बात कही थी।

पाटीदार आरक्षणः हार्दिक पटेल ने इनकी मानी सलाह, 19वें दिन तोड़ा अनशन
अहमदाबाद, 12 अगस्तः बीते 18 दिन से भूख हड़ताल कर रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने 19वें दिन अपना अनशन खत्म कर दिया है। उन्होंने अपनी भूख हड़ताल खत्म करने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी। बता दें कि हार्दिक पटेल आरक्षण और कृषि ऋण माफ करने की मांग को लेकर शहर के बाहरी इलाके में अपने घर पर 25 अगस्त से उपवास पर हैं। हालांकि बीच में तबीयत खराब होने के बाद उन्हे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'किसानों एवं समाज की कुलदेवी उमिया माताजी मंदिर-उंझा और खोड़ल माताजी मंदिर-क़ागवड के प्रमुख लोगों ने मुझे कहा कि तुम्हें ज़िंदा रहकर लड़ाई लड़नी हैं। सब का सम्मान करते हुए अनिश्चितकालिन उपवास आंदोलन के आज उन्नीसवें दिन दोपहर तीन बजे उपवास आंदोलन खत्म करूंगा।'
किसानों एवं समाज की कुलदेवी श्री उमिया माताजी मंदिर-उंझा और श्री खोड़ल माताजी मंदिर-क़ागवड के प्रमुख लोगों ने मुझे कहा कि तुम्हें ज़िंदा रहकर लड़ाई लड़नी हैं।सब का सम्मान करते हुए अनिश्चितकालिन उपवास आंदोलन के आज उन्नीसवें दिन दोपहर तीन बजे उपवास आंदोलन ख़त्म करूँगा
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 12, 2018
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'भारत में जिस तेजी के साथ रोजगार में कमी आई है। वह किसी भी सभ्य राष्ट्र के लिए चिंताजनक है। दिन प्रतिदिन बढ़ती बेरोजगारों की फौज हमारी व्यवस्था को ध्वस्त कर देने के लिए बहुत है। निश्चित रूप से बेरोजगार युवा किसी भी देश के लिए शर्म का विषय होते हैं।राष्ट्रीय शर्म न बन जाए बेरोजगारी।
भारत में जिस तेजी के साथ रोजगार में कमी आई है वह किसी भी सभ्य राष्ट्र के लिए चिंताजनक है।दिन प्रतिदिन बढ़ती बेरोजगारों की फौज हमारी व्यवस्था को ध्वस्त कर देने के लिए बहुत है।निश्चित रूप से बेरोजगार युवा किसी भी देश के लिए शर्म का विषय होते हैं।राष्ट्रीय शर्म न बन जाए बेरोजगारी।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 11, 2018
वहीं, इससे पहले दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने मांग की थी कि गुजरात की भाजपा सरकार पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से बातचीत करे। निर्दलीय विधायक मेवाणी ने हार्दिक पटेल से भेंट की थी और उनके आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त किया।
बता दें, हार्दिक पटेल को रविवार को एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। उन्हें यहां पास ही स्थित उनके आवास पर ले जाया गया, जहां उन्होंने अपना अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखने की बात कही थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले हार्दिक ने अपने समर्थकों से फेसबुक लाइव के जरिये कहा था कि वह अपने आवास पर भूख हड़ताल जारी रखेंगे।