Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस पर चीनी झंडे से रहे दूर, देश में बने तिरंगे ही केवल खरीदें, स्वयंसेवकों ने की आम लोगों से अपील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 1, 2022 07:45 AM2022-08-01T07:45:22+5:302022-08-01T07:58:11+5:30

Har Ghar Tiranga: चीनी तिरंग से दूर रहने की बात कहने वाले फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल भालेराव ने कहा, ‘‘अगर इन झंडों को खरीदा जाता है तो हम अप्रत्यक्ष रूप से चीन की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे।’’

Har Ghar Tiranga Stay away Chinese flags Independence Day only buy tricolors made india bharat flag foundation volunteers appeal | Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस पर चीनी झंडे से रहे दूर, देश में बने तिरंगे ही केवल खरीदें, स्वयंसेवकों ने की आम लोगों से अपील

फोटो सोर्स: ANI (Both)

Highlights‘भारत फ्लैग फाउंडेशन’ के स्वयंसेवकों ने आम लोगों से स्वदेशी तिरंगा खरीदने की अपील की है।फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने देश की आजादी के मौके पर चीन में बने तिरंगे से दूर रहने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने भी लोगों से 13-15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील भी की थी।

Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय ध्वज की बढ़ी मांग और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू करने के कारण स्वयंसेवक पुणे के नागरिकों से चीन द्वारा निर्मित भारतीय ध्वज के बजाय स्थानीय रूप से निर्मित तिरंगे खरीदने की अपील कर रहे हैं। 

पर्चे बांटकर स्वयंसेवकर कर रहे लोगों से यह अपील

भारत फ्लैग फाउंडेशन’ के स्वयंसेवक लोगों और दुकानों को पर्चे बांटकर उनसे केवल ‘भारत में निर्मित’ झंडे खरीदकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने और स्वतत्रंता दिवस मनाने के लिए कह रहे हैं। ये ध्वज बाजार में प्रति झंडा 30 रुपए की दर से बिक रहे हैं। 

इस अपील पर क्या बोले फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष

फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल भालेराव ने रविवार को कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मनाए जाने वाले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के साथ ही तिरंगे की मांग बढ़ जाएगी और ऐसी संभावना है कि बाजार में बड़ी संख्या में चीन द्वारा निर्मित झंडे आ जाएंगे। अगर इन झंडों को खरीदा जाता है तो हम अप्रत्यक्ष रूप से चीन की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे।’’ 

भालेराव ने कहा कि संगठन लोगों से भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर निर्मित झंडे ही खरीदने की अपील कर रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी और अमित शाह ने आम लोगों से यह अपील करते हुए कहा था कि 13-15 अगस्त के बीच सभी अपने घरों में तिरंगा फहराएं।  

पीएम मोदी ने क्या अपील की थी

इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने मन की बात कार्यकर्म के दौरान आम लोगों से यह अपील की थी कि वे 2 से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल पर तिरंगा लगाए। 

इस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे ये देखकर बहुत खुशी होती है कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है. सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, 13 से 15 अगस्त तक एक स्पेशल मूवमेट 'हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है।

'2 से 15 अगस्त तक अपनी DP पर लगाएं तिरंगा'- पीएम मोदी

कार्यकर्म के दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा, "इस मूवमेंट का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक, आप, अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं, या उसे अपने घर पर लगायें। 2 अगस्त से 15 अगस्त तक, हम सभी, अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में में तिरंगा लगा सकते हैं।''

अमित शाह ने भी की यही अपील

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ऐसे ही अपील करते हुए कहा, ‘‘ हर घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए आज नरेंद्र मोदी जी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सभी देशवासियों से 2 से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल तस्वीर के रूप में तिरंगा लगाने का आह्वान किया।’’ 

इस पर शाह ने आगे कहा, ‘‘सभी अपनी ‘डीपी’ (डिस्प्ले पिक्चर) में तिरंगा लगाकर दूसरों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।’’
 

Web Title: Har Ghar Tiranga Stay away Chinese flags Independence Day only buy tricolors made india bharat flag foundation volunteers appeal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे