उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ से कांवड़ियों की तस्वीरें और वीडियो सामने आई है। जिसमें वो शराब पीते हुये दिख रहे हैं। ये वीडियो वायरल हो रहा है। ये तस्वीरें मुक्तेश्वर घाट की है, जहां से कांवड़ियां जल उठाकर जाते हैं। इस घटना पर एएसपी सर्वेश मिश्रा ने कहा है कि जिस इलाके में कांवड़ियां शराब पी रहे हैं, वहां शराब पीना मना है। ये गैरकानूनी है। प्रतिबंधित जगह पर शराब पीने के लिए कांवड़ियों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने यह भी कहा है कि जिन लोगों की पहचान हुई है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा पहली बार नहीं है जब कांवड़ यात्रा करते हुए कांवड़ियों के नशा करने की तस्वीर सामने आई है। इससे पहले भी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है।
सावन के महीने में कांवड़िए गंगा जल लेकर पैदल यात्रा करते हैं। कांवड़ियों के रुकने और खाने-पीने का प्रबंध सरकार और स्थानीय लोग करते हैं।