Happy Dussehra 2023: गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी उत्सव पर कुछ यूं दिखे सीएम योगी, नागफनी, शंख, ढोल, घंट और डमरू की गूंज, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 24, 2023 04:02 PM2023-10-24T16:02:19+5:302023-10-24T16:03:28+5:30

Happy Dussehra 2023: गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी उत्सव की शुरुआत मंगलवार सुबह श्रीनाथ जी (गुरु गोरखनाथ के रूप में भगवान शिव के अवतार) को समर्पित एक विशेष पूजा के साथ हुई।

Happy Dussehra 2023 Vijayadashami special worship cm yogi adityanath gorakshpeethadhishwar dedicated to Shrinath ji worshiped Lord Shrinath see video | Happy Dussehra 2023: गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी उत्सव पर कुछ यूं दिखे सीएम योगी, नागफनी, शंख, ढोल, घंट और डमरू की गूंज, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsपोशाक पहनकर परंपरा का पालन करते हुए श्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना की।श्रीनाथ जी की पूजा के बाद मंदिर में सभी देवताओं के लिए एक विशेष पूजा-अर्चना भी की। मंदिर परिसर में नाथ संप्रदाय के पारंपरिक वाद्ययंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट और डमरू की गूंज रही।

Happy Dussehra 2023: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्रीनाथ जी की विशेष पूजा से हुई गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी उत्सव की शुरुआत की गई। गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी उत्सव की शुरुआत मंगलवार सुबह श्रीनाथ जी (गुरु गोरखनाथ के रूप में भगवान शिव के अवतार) को समर्पित एक विशेष पूजा के साथ हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठाधीश्वर की पोशाक पहनकर परंपरा का पालन करते हुए श्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना की। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने श्रीनाथ जी की पूजा के बाद मंदिर में सभी देवताओं के लिए एक विशेष पूजा-अर्चना भी की।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रीनाथ जी और मंदिर में सभी देव प्रतिमाओं की परिक्रमा की तथा राज्य के लोगों की भलाई एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में नाथ संप्रदाय के पारंपरिक वाद्ययंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट और डमरू की गूंज रही। इससे माहौल भक्तिमय हो गया।

मंदिर प्रशासन के अनुसार, मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी के दौरान विशेष पूजा की प्रक्रिया के एक भाग के रूप में गौ-सेवा भी की। उन्होंने गाय को तिलक लगाया और घास, गुड़ तथा अन्य प्रसाद खिलाते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इसने बताया कि गोरक्षपीठाधीश्वर ने भीम सरोवर की भी पूजा की और इसमें मौजूद मछलियों को दाना खिलाया।

Web Title: Happy Dussehra 2023 Vijayadashami special worship cm yogi adityanath gorakshpeethadhishwar dedicated to Shrinath ji worshiped Lord Shrinath see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे