वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हलवा सेरेमनी में लिया हिस्सा, बजट प्रिंटिंग का काम शुरू

By रजनीश | Published: June 22, 2019 04:50 PM2019-06-22T16:50:50+5:302019-06-22T16:50:50+5:30

हलवा समारोह का आयोजन वित्त मंत्रालय की तरफ से एक रस्म के तौर पर किया जाता है। हलवा समारोह हर साल के बजट के डाक्यूमेंट की प्रिंटिंग से पहले मनाया जाता है।

Halwa Ceremony being held at Finance Ministry to mark the beginning of printing of documents relating to Union Budget 2019-20 | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हलवा सेरेमनी में लिया हिस्सा, बजट प्रिंटिंग का काम शुरू

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हलवा सेरेमनी में लिया हिस्सा, बजट प्रिंटिंग का काम शुरू

बजट का इंतजार सभी वर्ग के लोगों को हर साल रहता है। 5 जुलाई को बजट पेश किया जाना है इसके लिए हलवा सेरेमनी के बाद बजट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की छपाई का काम शुरू हो जाता है। हलवा सेरेमनी हो गई है। बजट के काम से जुड़े कर्मचारियों अधिकारियों सहित वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हलवा खाते हुए देखा जा सकता है। 

वित्त मंत्री और कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को छोड़कर बाकी कर्मचारियों को वित्त मंत्रालय के ही ऑफिस में नजरबंद कर दिया जाता है। ये सभी अधिकारी और कर्मचारी 5 जुलाई तक बाहर के किसी भी व्यक्ति से न मिल सकते हैं न ही फोन पर बात कर सकते हैं। यहां तक कि अपने परिवार के लोगों से भी बात नहीं कर सकते। सभी के फोन जमा करा लिए जाते हैं। किसी भी तरह की आवश्यक या इमरजेंसी की स्थिति में उन्हें वहीं के एक अधिकारी की निगरानी में बात कराया जाता है। 

क्या है हलवा समारोह-
हलवा समारोह का आयोजन वित्त मंत्रालय की तरफ से एक रस्म के तौर पर किया जाता है। हलवा समारोह हर साल के बजट के डाक्यूमेंट की प्रिंटिंग से पहले मनाया जाता है। किसी की भी सरकार हो इस रस्म को सभी सरकार के कार्यकाल में मनाया जाता है। 

वित्त मंत्रालय के ऑफिस में एक बड़ी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है फिर इस हलवे को बजट के काम में लगे कर्मचारियों को बांटा जाता है। भारतीय परंपरा के अनुसार कुछ भी नया काम शुरू करने से पहले मुहं मीठा करने की परंपरा रही है। यही वजह है कि बजट को प्रिंटिंग के लिए भेजने से पहले इस परंपरा को निभाया जाता है। साथ ही भारतीय परंपरा में हलवा शुभ माना जाता है।

बजट के डॉक्यूमेंट की छपाई वित्त मंत्रालय की ही प्रिंटिंग प्रेस में होती है। 5 जुलाई को आने वाला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा।

Web Title: Halwa Ceremony being held at Finance Ministry to mark the beginning of printing of documents relating to Union Budget 2019-20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे