हल्ला बोल रैली: बेरोजगारी-महंगाई ‘मोदी सरकार के 2 भाई’- कांग्रेस ने भाजपा पर कसा तंज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 4, 2022 01:24 PM2022-09-04T13:24:48+5:302022-09-04T13:38:13+5:30

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है, ‘‘बेरोजगारी और महंगाई मोदी सरकार के दो भाई हैं। उसके दो और भाई ईडी और सीबीआई हैं।’’

Halla Bol Rally Unemployment-inflation 2 brothers of Modi govt Congress taunts BJP | हल्ला बोल रैली: बेरोजगारी-महंगाई ‘मोदी सरकार के 2 भाई’- कांग्रेस ने भाजपा पर कसा तंज

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsरामलीला मैदान में कांग्रेस का आज हल्ला बोल रैली चल रहा है। ऐसे में इस रैली में पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं ने भी हिस्सा लिया है।इस दौरान कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा पर तंज भी कसा है।

Halla Bol Rally:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा पर निशाना साधा है। ऐसे में कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई ‘मोदी सरकार के दो भाई’ हैं। 

आपको बता दें कि कांग्रेस बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ आज दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली कर रही है। इस रैली में पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के शामिल होने की भी बात है। 

राहुल गांधी ने क्या बोला

आपको बता दें कि पार्टी की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली के आरंभ होने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘‘राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त, आज लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम महंगाई के खिलाफ आवाजें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।’’ 

बेरोजगारी और महंगाई ‘मोदी सरकार के दो भाई’- जयराम रमेश

वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘आज जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है। हमने पांच अगस्त को जोरदार प्रदर्शन भी किया था। हम इस रैली से असंवेदनशील मोदी सरकार को संदेश भेजना चाहते हैं कि महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बेरोजगारी और महंगाई मोदी सरकार के दो भाई हैं। उसके दो और भाई ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) हैं।’’ 

महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं- भूपेश बघेल

इस रैली को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "राहुल जी के नेतृ्त्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है, देशभर से लोग आए हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी।"

Web Title: Halla Bol Rally Unemployment-inflation 2 brothers of Modi govt Congress taunts BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे