एचएएल ने इसरो को अब तक के सबसे भारी सेमी-क्रायोजेनिक प्रणोदक टैंक की आपूर्ति की

By भाषा | Published: October 7, 2021 04:53 PM2021-10-07T16:53:59+5:302021-10-07T16:53:59+5:30

HAL supplies heaviest semi-cryogenic propellant tank ever to ISRO | एचएएल ने इसरो को अब तक के सबसे भारी सेमी-क्रायोजेनिक प्रणोदक टैंक की आपूर्ति की

एचएएल ने इसरो को अब तक के सबसे भारी सेमी-क्रायोजेनिक प्रणोदक टैंक की आपूर्ति की

बेंगलुरू, सात अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके द्वारा निर्मित अब तक के ‘‘सबसे भारी’’ सेमी-क्रायोजेनिक प्रणोदक टैंक (एससी120-एलओएक्स) को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को सौंप दिया गया है।

सेमी-क्रायोजेनिक क्रायो-लिक्विड ऑक्सीजन टैंक को मौजूदा एमके-3 प्रक्षेपण यान में एल110 स्टेज की जगह पेलोड विस्तार के लिए लगाया जाएगा।

एचएएल ने पिछले साल अब तक के सबसे बड़े क्रायोजेनिक तरल हाइड्रोजन टैंक (सी32-एलएच2) की आपूर्ति तय समय से काफी पहले कर दी थी जिसका व्यास चार मीटर और लंबाई आठ मीटर है।

एचएएल ने बताया कि उसके एयरोस्पेस विभाग ने अब तक इसरो को पीएसएलवी, जीएसएलवी एमके-2 और जीएसएलवी एमके-3 के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए 244 प्रणोदक टैंक और 95 पानी के टैंकों की आपूर्ति की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HAL supplies heaviest semi-cryogenic propellant tank ever to ISRO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे