हज यात्राः देश के 25 शहरों से संचालित होंगी विमान सेवाएं, आवेदन जल्द और पहली बार मुफ्त में मिलेंगे, देखें शहर लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 6, 2023 08:04 PM2023-02-06T20:04:29+5:302023-02-06T20:06:03+5:30

Hajj Yatra: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, श्रीनगर, रांची, गया, औरंगाबाद, वाराणसी, जयपुर, नागपुर, कोच्चि, अहमदाबाद, लखनऊ, कन्नूर, विजयवाड़ा, अगरतला और कालीकट शामिल हैं।

Hajj Yatra Airlines will operate 25 cities applications available soon first time free see city list | हज यात्राः देश के 25 शहरों से संचालित होंगी विमान सेवाएं, आवेदन जल्द और पहली बार मुफ्त में मिलेंगे, देखें शहर लिस्ट

महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाएगी। (file photo)

Highlightsभारत से 1.75 लाख लोग हजयात्रा पर जाएंगे। जरूरत पड़ने पर प्रस्थान स्थलों में बढ़ोतरी की जा सकती है।महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

नई दिल्लीः हज यात्रा के लिए विमान सेवाएं इस बार देश के 25 शहरों से संचालित होंगी तथा हज के आवेदन जल्द ही मिलने शुरू हो जाएंगे तथा ये पहली बार मुफ्त में मिलेंगे। सरकार के शीर्ष सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उधर, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि नयी हज नीति के तहत पहली बार प्रति हज यात्री हज पैकेज में करीब 50 हजार रुपये की कमी आएगी।

सूत्रों ने बताया कि हज यात्रा के प्रस्थान स्थलों (इम्बारकेशन प्वाइंट्स) में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, श्रीनगर, रांची, गया, औरंगाबाद, वाराणसी, जयपुर, नागपुर, कोच्चि, अहमदाबाद, लखनऊ, कन्नूर, विजयवाड़ा, अगरतला और कालीकट शामिल हैं। सूत्रों ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर प्रस्थान स्थलों में बढ़ोतरी की जा सकती है।

उन्होंने बताया, ‘‘पहली बार आवेदन नि:शुल्क मिलेंगे। जिन लोगों का हजयात्रा के लिए चयन होगा, उन्हें प्रक्रिया से संबंधित कुछ शुल्क देने होंगे।’’ उल्लेखनीय है कि पहले हज आवेदन का शुल्क 300 रुपये होता था। सरकार के शीर्ष सूत्र ने बताया कि इस बार हज के लिए महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘अगर 45 वर्ष से अधिक उम्र की कोई महिला ‘मेहरम’ (नजदीकी पुरुष रिश्तेदार) के बिना आवेदन करती है, तो उसे हज पर जाने की अनुमति होगी। पहले महिलाओं को मेहरम नहीं होने की स्थिति में समूह में जाने की अनुमति थी।’’ इस साल भारत से 1.75 लाख लोग हजयात्रा पर जाएंगे। 

Web Title: Hajj Yatra Airlines will operate 25 cities applications available soon first time free see city list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे