मध्य प्रदेश के नौ जिलों में कल गिर सकते हैं ओले

By भाषा | Updated: February 4, 2021 21:34 IST2021-02-04T21:34:40+5:302021-02-04T21:34:40+5:30

Hail may fall in nine districts of Madhya Pradesh tomorrow | मध्य प्रदेश के नौ जिलों में कल गिर सकते हैं ओले

मध्य प्रदेश के नौ जिलों में कल गिर सकते हैं ओले

भोपाल, चार फरवरी मध्यप्रदेश के नौ जिलों में शुक्रवार को कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पी के साहा ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिन नौ जिलों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना है, उनमें ग्वालियर, दमोह, सागर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, मुरैना एवं श्योपुर शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

साहा ने बताया कि उत्तरी राजस्थान के ऊपर और आसपास के इलाकों में हवाओं का प्रभाव बना हुआ है, जिसके चलते उत्तरी मध्य प्रदेश में नमी रहेगी।

उन्होंने कहा कि भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन जिलों में शुक्रवार को बादल छाये रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hail may fall in nine districts of Madhya Pradesh tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे