लाइव न्यूज़ :

हैदरपुरा मुठभेड़: मृत कारोबारी को आतंकवादियों को पनाह देने वाले के तौर पर गिना जाएगा-आईजीपी

By भाषा | Updated: November 16, 2021 19:15 IST

Open in App

श्रीनगर,16 नवंबर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि हैदरपुरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में सोमवार को कारोबारी मोहम्मद अलताफ भट मारा गया, लेकिन उसे आतंकवादियों को पनाह देने वाले के तौर पर गिना जाना चाहिए क्योंकि उसने अपने भवन में रह रहे किरायेदारों के बारे में अधिकारियों को सूचना नहीं दी थी।

भट,एक पाकिस्तानी आतंकवादी और उसके स्थानीय सहयोगी सहित उन चार लोगों में शामिल था, जो सोमवार देर शाम श्रीनगर के हैदरपुरा इलाके में मुठभेड़ में मारे गये थे।

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अलताफ आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में मारा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने दीजिए और हम जान जाएंगे कि उसकी जान लेने वाली गोली किसने चलाई थी।’’

कुमार ने भट के मारे जाने पर दुख प्रकट किया, लेकिन कहा कि मृतक की गिनती आतंकवादियों को पनाह देने वाले के रूप में की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘उसने किरायेदार रखे थे और पुलिस को इस बारे में सूचना नहीं थी। मकान मालिक की जिम्मेदारी किराया लेने के साथ खत्म नहीं हो जाती है...उसे बीच-बीच में यह भी जांच करनी थी कि वहां क्या कुछ हो रहा है। ’’

कुमार ने कहा कि परिसर को किराये पर देने वाला मुदसिर गुल आतंकवादियों का सक्रिय सहयोगी था। उन्होंने कहा, ‘‘मुदसिर आतंकवादियों को जामलत्ता से अपनी कार में लाया था और उन्हें हैदरपुरा में छोड़ा था, जहां आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान हमारे एक पुलिसकर्मी को गर्दन में चोट आई थी।’’

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि गुल किराये के परिसर से एक अवैध कॉल सेंटर संचालित कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कंप्यूटर, मोबाइल फोन, अमेरिका का नक्शा और अन्य सामग्री बरामद की है। आगे की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। ’’

कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों ने भट और गुल को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नहीं बचा सके क्योंकि वहां की स्थिति खराब थी।

हालांकि, भट के परिवार ने दावा किया कि उसका आतंकवाद से कोई संबंध नहीं था।

मृतक की भतीजी साइमा भट ने ट्वीट किया, ‘‘आपने गहरी साजिश के तहत मेरे बेकसूर चाचा मोहम्मद अलताफ भट की हैदरपुरा में हत्या कर दी, आपने उनका इस्तेमाल मानव कवच के रूप में किया...।’’

इस बीच, कुमार ने कहा कि चारों मृतकों के शवों को आज तड़के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में दफना दिया गया ताकि शहर में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं हो। उन्होंने कहा कि दो आतंकवादियों की पहचान सत्यापित की जा रही है।

वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस घटना की त्वरित जांच की मांग की है। पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘ये आरोप गंभीर हैं और त्वरित जांच की मांग करते हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस को कम से कम शव को गरिमापूर्ण अंत्येष्टि के लिए परिवार को सौंप देना चाहिए था। क्या मरे हुए लोग भी अब शांति के लिए खतरा हैं?’’

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने घटना की जांच की मांग करते हुए कहा, ‘‘यह न तो पहली बार हुआ है, ना आखिरी बार। (उपराज्यपाल) मनोज सिन्हा आपके पास यह साबित करने का मौका है कि मानव जीवन मायने रखता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख

बॉलीवुड चुस्कीबिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े सलमान खान

बॉलीवुड चुस्कीकौन थे कल्याण चटर्जी?, 400 से अधिक फिल्मों में काम किया

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारत अधिक खबरें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!