गुरुग्राम: मुस्लिम युवक की 'जय श्री राम' का नारे नहीं लगाने पर पिटाई, पुलिस ने कहा- आरोपी नशे में थे

By विनीत कुमार | Published: May 27, 2019 08:51 AM2019-05-27T08:51:43+5:302019-05-27T08:51:43+5:30

आलम ने एफआईआर में कहा कि उनके साथ ये घटना तब हुई जब वे सदर बाजार में एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद लौट रहे थे। बरकत आलम बिहार के रहने वाले हैं।

Gurugram A man assaulted for wearing skull cap forced to chant Jai Shri Ram and Bharat Mata ki Jai | गुरुग्राम: मुस्लिम युवक की 'जय श्री राम' का नारे नहीं लगाने पर पिटाई, पुलिस ने कहा- आरोपी नशे में थे

गुरुग्राम में मुस्लिम युवक से मारपीट (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा के गुरुग्राम में सामने आया चौंकाने वाला मामला, टोपी पहनने पर मुस्लिम युवक की पिटाईनमाज पढ़ कर लौट रहा था युवक, आरोपियों ने जबरन टोपी हटाने को कहा, की पिटाईमामले में FIR दर्ज, पुलिस ने कहा- जांच जारी, शायद नशे में थे आरोपी

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 25 साल के एक मुस्लिम युवक के टोपी पहनने पर कुछ लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपों के अनुसार इन लोगों ने मोहम्मद बरकत आलम के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उनसे उनकी टोपी उतारने को कहा। यही नहीं, इन लोगों ने आलम से 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाने को भी कहा। आलम बिहार के रहने वाले हैं और गुरुगाम के जैकबपुरा क्षेत्र में रहते हैं।  

आलम ने पुलिस के सामने दर्ज कराई गई FIR में कहा, 'आरोपियों ने मुझे डराया-धमकाया और कहा कि इस इलाके में टोपी पहनना मना है। उन्होंने मेरी टोपी हटा दी और मुझे थप्पड़ मारा। साथ ही उन्होंने भारत माता की जय बोलने को कहा। मैंने उनकी बात मानी और भारत माता की जय कहा। इसके बाद उन्होंने मुझसे जय श्री राम कहने को कहा। मैंने इससे मना किया तो उन्होंने सड़क किनारे पड़े एक डंडे को उठाया और मुझे बेरहमी से पीटने लगे। उन्होंने मेरे पैरों और पीठ पर वार किया।'

आलम ने एफआईआर में कहा कि उनके साथ ये घटना तब हुई जब वे सदर बाजार में एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद लौट रहे थे। आलम ने बताया कि घटना के दौरान उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। इसके बाद कुछ लोग आगे बढ़े, जिसे देखकर आरोपी भाग खड़े हुए।

पुलिस ने बताया इसे मामूली झड़प

पुलिस ने कहा है कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी कथित तौर पर नशे में थे और यह एक मामूली झड़प थी।  वहीं, आलम मे कहा है कि इस घटना को अंजाम देने में 5 से 6 लोग शामिल थे। सिटी एसीपी राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की मेडिकल जांच कराई गई है और साथ ही आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। 

Web Title: Gurugram A man assaulted for wearing skull cap forced to chant Jai Shri Ram and Bharat Mata ki Jai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे