गुड़गांव: खुले में नमाज के विरोध में स्थानीय लोग माइक लेकर आए और भजन गाने लगे

By विशाल कुमार | Published: October 16, 2021 08:02 AM2021-10-16T08:02:43+5:302021-10-16T08:11:37+5:30

शुक्रवार दोपहर करीब 12.40 बजे निवासियों का एक समूह नमाज स्थल के पास जमा हो गया और माइक व पोर्टेबल स्पीकर के साथ धार्मिक गीत और भजन गाने लगा. सेक्टर 47 की जगह उन 37 चिन्हित जगहों में से एक है जहां खुले में प्रार्थना की जा सकती है.

gurgaon to-counter-namaz-in-open-residents-show-up-with-mic-sing-bhajans | गुड़गांव: खुले में नमाज के विरोध में स्थानीय लोग माइक लेकर आए और भजन गाने लगे

गुड़गांव सेक्टर 47 में खुले में नमाज का विरोध करते स्थानीय लोग. (फाइल फोटो)

Highlightsभारी पुलिस तैनाती के बीच नमाज अदा किया गया.निवासियों का एक समूह प्रार्थना स्थल के पास धार्मिक गीत और भजन गाने लगा.सेक्टर 47 की जगह उन 37 चिन्हित जगहों में से एक है जहां खुले में प्रार्थना की जा सकती है.

चंडीगढ़: लगातार चौथे सप्ताह शुक्रवार को वहां रहने वाले लोगों का एक समूह ने हरियाणा के गुड़गांव स्थित सेक्टर 47 में खुले में नमाज अदा किए जाने पर आपत्ति जताई जबकि पुलिस नमाज अदा करने की जगह को उसके मूल स्थान से 100 मीटर दूर कर चुकी है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारी पुलिस तैनाती के बीच नमाज अदा किया गया जबकि इस दौरान वहां 70-80 लोग हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए प्रार्थना स्थल की ओर बढ़ रहे थे. हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें रोक लिया.

इससे पहले पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को टकराव से बचने के लिए सुभाष चौक की ओर से घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा था.

सदर एसीपी अमन यादव ने कहा कि शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई. पिछले सप्ताह में हमने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की हैं और हम इस मुद्दे को सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

हालांकि, दोपहर करीब 12.40 बजे निवासियों का एक समूह प्रार्थना स्थल के पास जमा हो गया और माइक व पोर्टेबल स्पीकर के साथ धार्मिक गीत और भजन गाने लगा.

सेक्टर 47 की जगह उन 37 चिन्हित जगहों में से एक है जहां खुले में प्रार्थना की जा सकती है.

साल 2018 में कई बार बाधा पहुंचाए जाने के बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों के बीत बातचीत के जरिए इन जगहों को चिन्हित किया था.

इस महीने की शुरुआत में पुलिस आयुक्त को लिखे एक पत्र में एक नागरिक मंच गुड़गांव नागरिक एकता मंच (जीएनईएम) ने दावा किया कि पिछले कुछ महीनों में तीन क्षेत्रों में प्रार्थना स्थलों को बंद कर दिया गया है.

Web Title: gurgaon to-counter-namaz-in-open-residents-show-up-with-mic-sing-bhajans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे