कोविड रोधी टीकाकरण के मामले में पहले स्थान पर है गुड़गांव : विज

By भाषा | Updated: June 15, 2021 23:27 IST2021-06-15T23:27:24+5:302021-06-15T23:27:24+5:30

Gurgaon ranks first in terms of anti-covid vaccination: Vij | कोविड रोधी टीकाकरण के मामले में पहले स्थान पर है गुड़गांव : विज

कोविड रोधी टीकाकरण के मामले में पहले स्थान पर है गुड़गांव : विज

चंडीगढ़, 15 जून हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि टीकाकरण पर केन्द्र सरकार द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में गुड़गांव 24 शहरों में पहले स्थान पर रहा, जहां 49.3 प्रतिशत लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं।

विज ने कहा कि 12 जून तक गुड़गांव में 8.5 लाख से अधिक लोगों को टीके के दोनों खुराक लगाए जा चुके हैं। 18 साल के अधिक लोग कोविड रोधी टीका लगवा सकते हैं।

विज ने टीकाकरण पर श्रेणीवार जानकारी साझा करते हुए यहां एक बयान में कहा कि 60,029 स्वास्थ्य कर्मियों और 55,408 कोरोना योद्धाओं को टीकों की दोनों खुराकें लगायी जा चुकी हैं। 60 साल या उससे अधिक आयु के 4,88,009 और 18 से 44 साल की उम्र के 2,47,708 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा, ''44.9 प्रतिशत लोगों को टीका लगाने के साथ ही इंदौर (मध्य प्रदेश) सर्वे में दूसरे स्थान पर रहा है। कोलकाता 42.7 प्रतिशत के साथ तीसरे, चेन्नई 39.2 प्रतिशत के साथ चौथे और वडोदरा (गुजरात) 38.7 प्रतिशत के साथ पांचवे स्थान पर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gurgaon ranks first in terms of anti-covid vaccination: Vij

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे