जम्मू-कश्मीर में गुर्जरों ने अजजा के लिए नौ विस सीटें आरक्षित करने की सिफारिशों का स्वागत किया

By भाषा | Updated: December 20, 2021 22:22 IST2021-12-20T22:22:38+5:302021-12-20T22:22:38+5:30

Gujjars welcome recommendations to reserve nine seats for STs in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में गुर्जरों ने अजजा के लिए नौ विस सीटें आरक्षित करने की सिफारिशों का स्वागत किया

जम्मू-कश्मीर में गुर्जरों ने अजजा के लिए नौ विस सीटें आरक्षित करने की सिफारिशों का स्वागत किया

जम्मू, 20 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में जनजातीय समुदाय के गुर्जरों और बकरवालों ने परिसीमन आयोग की सिफारिशों का स्वागत किया है, जिसमें नौ विधानसभा सीटों को अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव रखा गया है।

आदिवासी अनुसंधान एवं सांस्कृतिक फाउंडेशन के संस्थापक सचिव और आदिवासी शोधकर्ता जावेद राही ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जनजातियों (एसटी) के लिए नौ सीटों के आरक्षण के संबंध में परिसीमन आयोग की मसौदा सिफारिश एक ऐसा कदम है, जो उनके विकास की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा।’’

उन्होंने कहा कि गुर्जर और बकरवाल समुदाय के लोग 30 साल के लंबे इंतजार के बाद इस तरह के कदम का खुले दिल से स्वागत करते हैं। राही ने कहा कि गुर्जर और बकरवाल जम्मू-कश्मीर में एक प्रमुख जनजाति समूह हैं तथा जातीय, सामाजिक और राजनीतिक रूप से समाज के बहुत महत्वपूर्ण वर्ग हैं।

उन्होंने कहा कि यह कदम जनजातीय समुदाय को सशक्त करेगा तथा गरीबी, जातिगत कलंक और असमानता को खत्म करने में मदद करेगा।

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए विधानसभा क्षेत्रों की सीमा को नए सिरे से निर्धारित करने के मकसद से गठित परिसीमन आयोग ने 16 सीट अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लिए आरक्षित करते हुए जम्मू क्षेत्र में छह अतिरिक्त सीट और कश्मीर घाटी में एक अतिरिक्त सीट का प्रस्ताव रखा है। यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujjars welcome recommendations to reserve nine seats for STs in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे