गुजरात का सप्ताह भर चलने वाले टीकाकरण अभियान में आठ लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

By भाषा | Updated: May 23, 2021 22:17 IST2021-05-23T22:17:55+5:302021-05-23T22:17:55+5:30

Gujarat's week-long vaccination campaign aims to immunize eight lakh people | गुजरात का सप्ताह भर चलने वाले टीकाकरण अभियान में आठ लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

गुजरात का सप्ताह भर चलने वाले टीकाकरण अभियान में आठ लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

अहमदाबाद, 23 मई गुजरात सरकार ने सोमवार से शुरू होकर सप्ताह भर चलने वाले कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान 18-44 आयुवर्ग के आठ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि अभियान के दौरान प्रतिदिन इस आयुवर्ग के एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारियां की हैं जोकि राज्य के 10 शहरों में आयोजित किया जाएगा।

बयान के मुताबिक, '' मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने यह फैसला किया है ताकि राज्य के युवाओं का कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण जल्द से जल्द किया जा सके।''

इसके मुताबिक, राज्य के 10 शहरों में प्रतिदिन 18-44 आयुवर्ग के करीब 30,000 लाभार्थियों को कोविड-19 टीका लगाया जा रहा है।

गुजरात में अब तक कोविड-19 टीके की 1,53,83,860 खुराक दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat's week-long vaccination campaign aims to immunize eight lakh people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे