अहमदाबाद, 31 मार्च उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू छह अप्रैल को गुजरात में 25 दिन लंबी दांडी यात्रा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
बुधवार को एक सरकारी विज्ञप्ति में इस आशय की जानकारी दी गई।
भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से दांडी मार्च को रवाना किया था।
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होने की घोषणा की गई थी, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण वह अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में उनकी जगह उपराष्ट्रपति लेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।