गुजरात: कारखाने में खत्ती गिरने से दो की मौत, एक लापता

By भाषा | Updated: February 12, 2021 22:17 IST2021-02-12T22:17:27+5:302021-02-12T22:17:27+5:30

Gujarat: Two killed, one missing due to falling in factory | गुजरात: कारखाने में खत्ती गिरने से दो की मौत, एक लापता

गुजरात: कारखाने में खत्ती गिरने से दो की मौत, एक लापता

मोरबी, 12 फरवरी गुजरात के मोरबी जिले में एक टाइल विनिर्माण इकाई में सिरेमिक मिट्टी युक्त छह से सात खत्तियां(भंडारण) गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला मजदूर लापता है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उपखंड मजिस्ट्रेट डी एन जाला ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार शाम को रंगपुर गांव में एक टाइल फैक्ट्री में हुई।

अधिकारी ने कहा कि फैक्टरी मालिक के व्यापार भागीदार सहित दो लोगों के शव शुक्रवार दोपहर को मलबे से बाहर निकाले गए।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान भागीदार संजय सानंदिया और लैब टेक्नीशियन अरविंद गामी के रूप में हुई है, जबकि लापता महिला मजदूर को खोजने के लिए बचाव कार्य जारी है।

जाला ने कहा,‘‘प्रत्येक खत्ती में टाइल के निर्माण के लिए उपयोग की जाने वाली लगभग 60 टन मिट्टी होती है। कुछ अज्ञात कारणों के कारण उनमें से करीब छह से सात बृहस्पतिवार शाम को अचानक गिर गए, और तीन लोग मिट्टी और स्टील के मलबे के नीचे फंस गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Two killed, one missing due to falling in factory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे