गुजरात: सूरत में यौन उत्पीड़न के बाद ढाई साल की बच्ची की हत्या
By भाषा | Updated: November 8, 2021 17:00 IST2021-11-08T17:00:58+5:302021-11-08T17:00:58+5:30

गुजरात: सूरत में यौन उत्पीड़न के बाद ढाई साल की बच्ची की हत्या
सूरत, आठ नवंबर गुजरात के सूरत शहर में एक अज्ञात व्यक्ति ने ढाई साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर उसका यौन उत्पीड़न किया और फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बच्ची बिहार के एक प्रवासी श्रमिक की बेटी है और बृहस्पतिवार को अपने घर के बाहर से लापता हो गई थी। रविवार को एक फैक्ट्री के समीप उसका शव मिला। यह स्थान बच्ची के घर से एक किलोमीटर की दूरी पर है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एफ-डिविजन) जे के पंड्या ने कहा कि पुलिस को सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, जिसमें पता चला कि ‘बच्ची की हत्या से पहले उस पर यौन हमला’ हुआ था। पांडेसरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पांडेसरा पुलिस थाना क्षेत्र में दिवाली की रात बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी और उसी दौरान लापता हो गई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया और पुलिस की कई टीमों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को एक फैक्ट्री के नजदीक झाड़ियों से बच्ची का शव मिला। दोषी को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।
अधिकारी ने बताया कि रविवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन उत्पीड़न से बाल संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।