गुजरात : विधायक के घर में लाखों रूपये की मूल्यवान वस्तुओं की चोरी

By भाषा | Updated: July 3, 2021 16:26 IST2021-07-03T16:26:29+5:302021-07-03T16:26:29+5:30

Gujarat: Theft of valuables worth lakhs in MLA's house | गुजरात : विधायक के घर में लाखों रूपये की मूल्यवान वस्तुओं की चोरी

गुजरात : विधायक के घर में लाखों रूपये की मूल्यवान वस्तुओं की चोरी

अहमदाबाद, तीन जुलाई गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायक बलदेवजी ठाकोर के गांधीनगर स्थित बंगले में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि कलोल शहर स्थित ठाकोर के बंगले से चोर करीब 8.51 लाख रुपये की मूल्यवान वस्तुओं की चोरी की है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात को हुई और उस समय बंगले में कोई नहीं था।

कलोल शहर थाने के प्रभारी निरीक्षक उस्मान मजगुल ने बताया, ‘‘कल रात कुछ चोर विधायक बलदेवजी ठाकोर के बंगले में दाखिल हुए और दो लाख रुपये नकद, सोने की दो जंजीर, दो घड़ी, तीन एलईडी टीवी और सीसीटीवी का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर अपने साथ ले गए जिसकी कीमत करीब 8,51,500 रुपये है।’’ उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इस बीच, कलोल शहर से विधायक ठाकोर ने दावा किया कि यह दूसरी बार है जब उनके बंगले में चोरी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को चोरों को पकड़ने में रुचि नहीं है।

ठाकोर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘यह दूसरी बार है जब मेरे घर में चोरी हुई है। पिछली घटना को अंजाम देने वालों को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। हर रात, चोर कलोल में एक या दो घरों में चोरी करते हैं और मेरा मानना है कि पिछले चार-पांच साल में कोई पकड़ा नहीं गया है। पुलिस को ऐसे अपराधों पर लगाम लगानी चाहिए और गश्त बढ़ाना चाहिए, पर ऐसा लगता है कि उसकी इसमें रुचि नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Theft of valuables worth lakhs in MLA's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे