गुजरात: सरदार पटेल की प्रतिमा को पहनाई बोतलों की माला, लालकृष्ण आडवाणी ने किया था अनावरण

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 22, 2018 10:07 AM2018-03-22T10:07:19+5:302018-03-22T11:30:48+5:30

लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद से देश के अलग-अलग इलाकों में महापुरुषों की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं की खबर सामने आ रही है।

Gujarat: tampered with Statue of Sardar Patel in gandhi nagar, LK Advani had unveiled | गुजरात: सरदार पटेल की प्रतिमा को पहनाई बोतलों की माला, लालकृष्ण आडवाणी ने किया था अनावरण

गुजरात: सरदार पटेल की प्रतिमा को पहनाई बोतलों की माला, लालकृष्ण आडवाणी ने किया था अनावरण

गांधीनगर, 22 मार्च। देश में महान नेताओं की प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गुजरात के गांधीनगर है जहां कलोल के शेरथा इलाके में लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को किसी अज्ञात शख्स ने कोल्ड्रिंक्स की बोतलों की माला पहना दी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहोल है और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने इस घटना के बाद जमकर हंगामा किया। 

हांलाकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर पटेल की प्रतिमा को उपयोग की जा चुकी कोल्ड्रिंक्स की बोतलों की माला किसने और क्यों पहनाई? बता दें कि प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ का ये मामला त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद साम्यवाद की पहचान रहे लेनिन की प्रतिमा को गिरा देने के बाद से शुरू हुआ है। लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद से ही देश के अलग-अलग इलाकों में महापुरुषों की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं की खबर सामने आ रही है। 

बता दें कि साल 1992 में बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवानी ने शेरथा में सरदार पटेल की इस प्रतिमा का अनावरण किया था। शेरथा लालकृष्ण आडवानी का चुनाव क्षेत्र भी रह चुका है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अज्ञात लोगों ने सरदार पटेल की प्रतिमा को बोतलों की माला पहनाई है। अज्ञात आरोपियों ने इस घटना को मंगलवार की रात को अंजाम दिया। उनकी तलाश की जा रही है।



वहीं इन सब से इतर राजस्थान के जैसलमेर में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले में प्रमुख नेता पेरियार की एक प्रतिमा के साथ कथित तोड़फोड़ करने वाले सीआरपीएफ के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। जवान पर आरोप है कि उसने पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया था।

Web Title: Gujarat: tampered with Statue of Sardar Patel in gandhi nagar, LK Advani had unveiled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे