गुजरात : अमरेली के पुलिस अधीक्षक को समुद्र से डूबने से बचाया गया
By भाषा | Updated: June 28, 2021 16:10 IST2021-06-28T16:10:42+5:302021-06-28T16:10:42+5:30

गुजरात : अमरेली के पुलिस अधीक्षक को समुद्र से डूबने से बचाया गया
अमरेली, 28 जून गुजरात के अमरेली में सारकेश्वर तट के पास अरब सागर में तैरने गये जिले के पुलिस अधीक्षक को डूबने से बचा लिया गया।
अमरेली के पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह राणा ने सोमवार को बताया कि रविवार को पुलिस अधीक्षक निर्लिप्त राय रविवार को यहां जाफराबाद थाना गये थे, तब यह घटना घटी। राणा के अनुसार वह समुद्र तट के किनारे बनाए गए एक नये पुलिस गेस्ट हाउस को देखने गए थे तथा जब वह लौट रहे थे, तब सारकेश्वर तट के समीप तैरने के लिए रुक गये।
उपाधीक्षक ने बताया कि तैरते समय लहरें उन्हें खींचने लगीं और वह डूबने लगे। राय के साथ गये पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद मछुआरों को अलर्ट कर दिया और उन्होंने उन्हें बचाया।
राणा ने बताया कि राय को समीप के एक अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार सोमवार को वह कार्यालय आये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।