गुजरात ने गजट का प्रकाशन बंद किया, ऑनलाइन तरीके से सालाना 35 टन कागज की बचत होगी

By भाषा | Updated: July 5, 2021 16:07 IST2021-07-05T16:07:09+5:302021-07-05T16:07:09+5:30

Gujarat stops publication of gazette, online method will save 35 tonnes of paper annually | गुजरात ने गजट का प्रकाशन बंद किया, ऑनलाइन तरीके से सालाना 35 टन कागज की बचत होगी

गुजरात ने गजट का प्रकाशन बंद किया, ऑनलाइन तरीके से सालाना 35 टन कागज की बचत होगी

अहमदाबाद, पांच जुलाई गुजरात सरकार ने सोमवार को सभी प्रकार के गजटों का प्रकाशन बंद करने का निर्णय किया और कहा कि ‘‘कागज रहित शासन’’ की पहल के तहत यह अब ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे ।

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को एक बेवसाइट की शुरुआत की जहां ये गजट उपलब्ध होंगे और इन्हें बिल्कुल मुफ्त डाउनलोड किया जा सकेगा । इसमें कहा गया है कि इस पहल से सालाना 35 टन कागज की बचत होगी ।

बयान में कहा गया है कि सभी प्रकार के गजटों के बेवसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होने के साथ ही वर्षों से चली आ रही गजट प्रकाशन की पारंपरिक प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat stops publication of gazette, online method will save 35 tonnes of paper annually

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे