गुजरात: खेड़ा जिले में गरबा स्थल पर हुआ हमला, लोगों पर फेंके गए पत्थर, होमगार्ड समेत छह लोग घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2022 09:43 AM2022-10-04T09:43:33+5:302022-10-04T10:00:18+5:30

खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा, “आरिफ और जहीर नामक दो लोगों के नेतृत्व में एक समूह नवरात्रि गरबा स्थल में घुस गया और हंगामा करने लगा। उन्होंने पथराव भी किया।''

Gujarat Stone pelting at Garba site in Kheda district six people including home guard injured in attack | गुजरात: खेड़ा जिले में गरबा स्थल पर हुआ हमला, लोगों पर फेंके गए पत्थर, होमगार्ड समेत छह लोग घायल

गुजरात: खेड़ा जिले में गरबा स्थल पर हुआ हमला, लोगों पर फेंके गए पत्थर, होमगार्ड समेत छह लोग घायल

Highlightsएक समूह सोमवार रात नवरात्रि गरबा स्थल में घुस गया और हंगामा करने लगा और बाद में पथराव भी किया।6 घायलों में घटनास्थल पर तैनात एक होमगार्ड शामिल है

खेड़ाः गुजरात के खेड़ा जिले में कुछ लोग जबरन एक गरबा स्थल पर घुस गए और वहां हमला किया जिससे कम से कम छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात हुई इस घटना के बाद मातर तहसील के उंधेला गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा, “आरिफ और जहीर नामक दो लोगों के नेतृत्व में एक समूह नवरात्रि गरबा स्थल में घुस गया और हंगामा करने लगा। उन्होंने पथराव भी किया।” उन्होंने कहा, “छह लोग घायल हो गए। हमने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”

उन्होंने कहा कि घायलों में घटनास्थल पर तैनात एक होमगार्ड शामिल है। गढ़िया ने कहा कि गांव के चौक पर गरबा नृत्य का आयोजन किया गया था और वहां पथराव की सूचना मिली थी। खेड़ के डीएसपी ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कुछ दिन पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुजरात के एक गरबा पंडाल में मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट की थी।  5 दिन पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सिंधु भवन रोड पर एक गरबा पंडाल में चार मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Gujarat Stone pelting at Garba site in Kheda district six people including home guard injured in attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे