गुजरात : शाह ने अपने लोकसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की

By भाषा | Published: August 29, 2021 10:26 PM2021-08-29T22:26:31+5:302021-08-29T22:26:31+5:30

Gujarat: Shah reviews the ongoing development works in his Lok Sabha constituency | गुजरात : शाह ने अपने लोकसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की

गुजरात : शाह ने अपने लोकसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में जारी विकास कार्यों की रविवार को समीक्षा की। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि गुजरात के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शाह ने अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों एवं नेताओं के साथ ही अपने लोकसभा क्षेत्र में स्थित अहमदाबाद के चार विधानसभा सीटों के विधायकों से भी मुलाकात की और शहर में स्थित झीलों के सौंदर्यीकरण पर बल दिया। अधिकारियों ने शाह को बताया कि नारनपुरा, साबरमती, घटोलदिया और वेजलपुर विधानसभा क्षेत्रों में करीब 87 फीसदी लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लग गई है।विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्हें बताया गया कि इन चारों इलाकों मे 3.44 लाख पौधे लगाए गए हैं। यह अभियान उनके पिछले दौरे के दौरान शुरू किया गया था। मंत्री को यह भी बताया गया कि 2019- 20 और 2020- 21 में 768.20 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे किए गए, जबकि 2021-22 में 2873.44 करोड़ रुपये की 186 परियोजनाएं प्रगति पर हैं और 1801.68 करोड़ रुपये की 168 अन्य परियोजनाओं की योजना बनाई गई है। शाह ने नारनपुरा खेल परिसर, गांधी आश्रम विकास परियोजना, पल्लव-प्रगतिनगर फ्लाईओवर, सिंधु भवन के पास निर्माणाधीन बहुस्तरीय पार्किंग, जसपुर में 200 एमएलडी क्षमता वाले जल शोधन संयंत्र, सिम्स अस्पताल ,चार लेन के ओवरब्रिज एवं अन्य परियोजनाओं की भी समीक्षा की। शाह ने शनिवार को अहमदाबाद के जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Shah reviews the ongoing development works in his Lok Sabha constituency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे