Gujarat Rain Live: तापी जिले में दोसवाड़ा बांध ओवरफ्लो, सूरत में बाढ़, 1000 गांव संपर्क से कटे, 8 की मौत, 826 लोगों को सुरक्षित पहुंचाया

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 25, 2024 11:38 IST2024-07-25T11:35:17+5:302024-07-25T11:38:08+5:30

Gujarat Rain Live: वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद में प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को निकालने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय अग्निशमन दलों के कर्मियों को तैनात किया है।

Gujarat Rain Live 8 killed 826 people evacuated safely Doswada dam overflows Tapi alert 15 villages Check 7 Day IMD Floods Surat Heavy Rain Road Closures see video | Gujarat Rain Live: तापी जिले में दोसवाड़ा बांध ओवरफ्लो, सूरत में बाढ़, 1000 गांव संपर्क से कटे, 8 की मौत, 826 लोगों को सुरक्षित पहुंचाया

file photo

HighlightsGujarat Rain Live: गुजरात का सबसे बड़ा सरदार सरोवर बांध अब 54 प्रतिशत भर चुका है।Gujarat Rain Live: सूरत में हुई भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव हो गया।Gujarat Rain Live: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 11 टीम तैनात की हैं।

Gujarat Rain Live: देश के कई राज्य में बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात को लेकर अलर्ट जारी किया है। तापी जिले में भारी बारिश के कारण जिले का दोसवाड़ा बांध ओवरफ्लो हो गया है। सोनगढ़ तालुक में दोसवाड़ा बांध के ओवरफ्लो होने के कारण लगभग 15 गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। राज्य के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडेय ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। हमने इस अवधि के दौरान 826 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमने प्रभावित जिलों में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 20 टीम और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 11 टीम तैनात की हैं।’’

अगले 3 घंटों में इन जिलों में बारिश की संभावनाःमौसम विभाग ने आज सुबह किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, छोटाउदेपुर, वडोदरा, आनंद, खेड़ा, गांधीनगर, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, मोरबी, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, राजकोट, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड में बारिश हो सकती है।

जूनागढ़ के 21 गांव संपर्क से कटेः जूनागढ़ जिले में भारी बारिश के कारण 7 राज्य राजमार्ग और 59 पंचायत सड़कें बंद हैं, 21 गांव फिलहाल कनेक्टिविटी से वंचित हैं। जिसमें मांगरोल के 14 गांव, केशोद के 4 गांव और मनावदर के 3 गांव शामिल हैं। पानी कम होने के बाद सड़कें फिर से शुरू हो जाएंगी।

233 नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचायाः नवसारी जिले में लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों और नदी के आसपास के स्थानों में घरों में पानी भर गया। इसके चलते नवसारी जिले के कुल 233 नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना पड़ा।

गुजरात में भारी बारिशः नदियों में जलस्तर बढ़ गया और बांधों से पानी बाहर आने लगा। कई हिस्से जलमग्न हो गए और कई गांवों का संपर्क टूट गया। वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद जैसे गुजरात के जिलों में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया जिसके कारण अधिकारियों को कुछ जगहों पर स्कूल एवं कॉलेज में अवकाश घोषित करना पड़ा।

शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषितः भरूच और नवसारी में प्रशासन ने भारी बारिश के कारण शैक्षणिक संस्थानों में एक अवकाश घोषित कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ कर्मियों की एक टीम फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए सूरत जिले के मंगरोल तालुका के लिंबाडा पहुंची। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर जिले में 132 सड़कों को बंद कर दिया गया है।

भरूच जिला प्रशासन ने वर्षा के चलते शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि वडोदरा मंडल में एक रेलवे पुल के नीचे जल स्तर बढ़ने के कारण लंबी दूरी की 11 एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जबकि चार स्थानीय यात्री रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि बाद में डाउन लाइन पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया।

English summary :
Gujarat Rain Live 8 killed 826 people evacuated safely Doswada dam overflows Tapi alert 15 villages Check 7 Day IMD Floods Surat Heavy Rain Road Closures see video


Web Title: Gujarat Rain Live 8 killed 826 people evacuated safely Doswada dam overflows Tapi alert 15 villages Check 7 Day IMD Floods Surat Heavy Rain Road Closures see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे