Gujarat Rain Live: तापी जिले में दोसवाड़ा बांध ओवरफ्लो, सूरत में बाढ़, 1000 गांव संपर्क से कटे, 8 की मौत, 826 लोगों को सुरक्षित पहुंचाया
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 25, 2024 11:38 IST2024-07-25T11:35:17+5:302024-07-25T11:38:08+5:30
Gujarat Rain Live: वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद में प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को निकालने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय अग्निशमन दलों के कर्मियों को तैनात किया है।

file photo
Gujarat Rain Live: देश के कई राज्य में बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात को लेकर अलर्ट जारी किया है। तापी जिले में भारी बारिश के कारण जिले का दोसवाड़ा बांध ओवरफ्लो हो गया है। सोनगढ़ तालुक में दोसवाड़ा बांध के ओवरफ्लो होने के कारण लगभग 15 गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। राज्य के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडेय ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। हमने इस अवधि के दौरान 826 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमने प्रभावित जिलों में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 20 टीम और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 11 टीम तैनात की हैं।’’
📍Vadodra
— Weatherman Uttam (@Gujarat_weather) July 24, 2024
Today #Vadodara is witnessing very heavy #rain since morning #gujratwetherpic.twitter.com/TmPishgall
अगले 3 घंटों में इन जिलों में बारिश की संभावनाःमौसम विभाग ने आज सुबह किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, छोटाउदेपुर, वडोदरा, आनंद, खेड़ा, गांधीनगर, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, मोरबी, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, राजकोट, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड में बारिश हो सकती है।
गुजरात में अभी तक सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में बारिश हो रही थी, आज सुबह से मध्य गुजरात में मूसलाधार बारिश हो रही है।
— Achlendra Kr. Katiyar (@achlendra) July 24, 2024
वीडियो: अलकापुरी, वडाेदरा @MyVadodara#Vadodara#VadodaraRain#GujaratRain@VMCVadodarapic.twitter.com/IMJ2fQif8J
जूनागढ़ के 21 गांव संपर्क से कटेः जूनागढ़ जिले में भारी बारिश के कारण 7 राज्य राजमार्ग और 59 पंचायत सड़कें बंद हैं, 21 गांव फिलहाल कनेक्टिविटी से वंचित हैं। जिसमें मांगरोल के 14 गांव, केशोद के 4 गांव और मनावदर के 3 गांव शामिल हैं। पानी कम होने के बाद सड़कें फिर से शुरू हो जाएंगी।
નર્મદા જિલ્લામાં ભારે વરસાદ
— NewsCapital Gujarat (@NewsCapitalGJ) July 25, 2024
ભારે વરસાદને પગલે ડેમની જળસપાટીમાં વધારો
ડેમમાં નવા નીરની આવક થતાં જળસપાટી 121.08 મીટરે પહોંચી#Rain#weather#Monsoon#Narmada#Gujarat#NewsCapitalGujarat#JaneCheGujaratpic.twitter.com/qUTkFoLouf
233 नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचायाः नवसारी जिले में लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों और नदी के आसपास के स्थानों में घरों में पानी भर गया। इसके चलते नवसारी जिले के कुल 233 नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना पड़ा।
गुजरात में भारी बारिशः नदियों में जलस्तर बढ़ गया और बांधों से पानी बाहर आने लगा। कई हिस्से जलमग्न हो गए और कई गांवों का संपर्क टूट गया। वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद जैसे गुजरात के जिलों में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया जिसके कारण अधिकारियों को कुछ जगहों पर स्कूल एवं कॉलेज में अवकाश घोषित करना पड़ा।
Rain or shine, with an alert Gujarat Police, all is fine. An infant and the mother were safely rescued by Junagadh Police during torrential rain. The brave and sincere policemen have been appropriately rewarded. https://t.co/CaTP6gTD3F
— DGP Gujarat (@dgpgujarat) July 22, 2024
शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषितः भरूच और नवसारी में प्रशासन ने भारी बारिश के कारण शैक्षणिक संस्थानों में एक अवकाश घोषित कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ कर्मियों की एक टीम फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए सूरत जिले के मंगरोल तालुका के लिंबाडा पहुंची। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर जिले में 132 सड़कों को बंद कर दिया गया है।
भरूच जिला प्रशासन ने वर्षा के चलते शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि वडोदरा मंडल में एक रेलवे पुल के नीचे जल स्तर बढ़ने के कारण लंबी दूरी की 11 एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जबकि चार स्थानीय यात्री रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि बाद में डाउन लाइन पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया।