नई दिल्ली, 23 अगस्त: आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने पार्टी में कई फेरबदल किए हैं। गुरुवार को पार्टी ने गुजरात के राधनपुर से विधायक अल्पेश ठाकोर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर समेत 8 नए सचिव बनाए हैं। अल्पेश ठाकोर को कांग्रेस का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें बिहार का सह प्रभारी बनाया गया है। वहीं आदिति को महिला कांग्रेस की नई सचिव नियुक्त की गई हैं। वहीं, रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अल्पेश को बिहार का सह प्रभारी भी बनाया गया है। विधायक शकील अहमद खान को जम्मू कश्मीर , राजेश धमानी को उत्तराखंड, बीपी सिंह को पश्चिम बंगाल, मोहम्मद जावेद को पश्चिम बंगाल, सरत राउत को पश्चिम बंगाल, चल्ला वमशी चंद रेड्डी को महाराष्ट्र और बीएम संदीप को महाराष्ट्र का सचिव नियुक्त किया गया है।
बता दें कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मोतीलाल वोरा को महासचिव (प्रशासन) की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा राजस्थान से पार्टी के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी की जगह पर लुईजिन्हो फ्लेरियो को पूर्वोत्तर के राज्यों का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया।