गुजरात: पहले चरण में मेडिकल वाहन चालक और एमसीआई के पूर्व प्रमुख को टीका लगाया गया
By भाषा | Updated: January 16, 2021 14:08 IST2021-01-16T14:08:37+5:302021-01-16T14:08:37+5:30

गुजरात: पहले चरण में मेडिकल वाहन चालक और एमसीआई के पूर्व प्रमुख को टीका लगाया गया
अहमदाबाद, 16 जनवरी गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान शुरु हुआ और सबसे पहले राजकोट के एक मेडिकल वाहन चालक तथा कुछ डॉक्टरों को टीके की खुराक दी गई।
राज्य के 161 केन्द्रों में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है।
भारतीय चिकित्सा संस्थान (एमसीआई) के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर केतन देसाई अहमदाबाद में सिविल अस्पताल में टीका लगवाने वाले दूसरे व्यक्ति बने।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की मौजूदगी में डॉक्टरों को टीकों की पहली खुराकें दी गईं।
अहमदाबाद तथा गांधीनगर सिविल अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षक भी आज दिन में राज्य के 16,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ टीका लगवाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।