गुजरात : मोरबी में घड़ी बनाने वाले कारखाने में भीषण आग

By भाषा | Updated: August 15, 2021 19:18 IST2021-08-15T19:18:33+5:302021-08-15T19:18:33+5:30

Gujarat: Massive fire breaks out at watch making factory in Morbi | गुजरात : मोरबी में घड़ी बनाने वाले कारखाने में भीषण आग

गुजरात : मोरबी में घड़ी बनाने वाले कारखाने में भीषण आग

मोरबी (गुजरात), 15 अगस्त गुजरात के मोरबी जिले में रविवार सुबह घड़ी तैयार करने वाले एक कारखाने में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

मोरबी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां और पानी के दो टैंकरों को तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक अजंता मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (ओरेवा ग्रुप) की एक इकाई में सुबह करीब चार बजे आग लग गई और जल्द ही परिसर के अन्य हिस्सों में फैल गई।

आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, संभवत: आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। अधिकारियों के मुताबिक आग के कारण कारखाने में घड़ी बनाने में काम आने वाला सामान जलकर खाक हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Massive fire breaks out at watch making factory in Morbi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे