गुजरात: व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की हत्या की, आत्महत्या की कोशिश से पहले पत्नी पर भी जानलेवा हमला

By भाषा | Updated: September 5, 2021 17:16 IST2021-09-05T17:16:29+5:302021-09-05T17:16:29+5:30

Gujarat: Man kills his three children, kills wife before attempting suicide | गुजरात: व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की हत्या की, आत्महत्या की कोशिश से पहले पत्नी पर भी जानलेवा हमला

गुजरात: व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की हत्या की, आत्महत्या की कोशिश से पहले पत्नी पर भी जानलेवा हमला

गुजरात के अरावली जिले में एक घरेलू विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी। पत्नी पर जानलेवा हमला करने के साथ ही उसने खुद भी आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने रविवार को बताया कि महिला की हालत नाजुक है। यह घटना शुक्रवार रात मेघराज तालुका के रमाड गांव में हुई। इसारी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी जीवाभाई देदुन ने आत्महत्या की कोशिश की, जिसके बाद रविवार को उसे हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी के किसी और के साथ संबंध में होने का शक था। शुक्रवार रात व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद वह अपनी दो बेटियों (एक की उम्र ढाई साल और दूसरी की उम्र आठ साल) और नौ साल के एक बेटे को गांव के निकट स्थित एक बांध में फेंक दिया। शनिवार शाम में तीनों शव पानी से निकाले गए। अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह आरोपी ने बांध के निकट के एक पेड़ से कथित तौर पर फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया और एम्बुलेंस बुलाया। आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पत्नी का इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाज़ुक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Man kills his three children, kills wife before attempting suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे