गुजरात : दो जिलों में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शुरू हुआ

By भाषा | Updated: December 28, 2020 15:25 IST2020-12-28T15:25:19+5:302020-12-28T15:25:19+5:30

Gujarat: Kovid-19 vaccination rehearsal begins in two districts | गुजरात : दो जिलों में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शुरू हुआ

गुजरात : दो जिलों में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शुरू हुआ

अहमदाबाद, 28 दिसंबर गुजरात के राजकोट और गांधीनगर जिलों में सोमवार को दो दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शुरू किया गया ताकि आगामी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की तैयारियों का जायजा लिया जा सके। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

गुजरात उन चार राज्यों में शामिल है जिन्हें केंद्र ने कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए चुना है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. नयन जानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में राजकोट जिला, राजकोट शहर, गांधीनगर जिला और गांधीनगर शहर में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि इन जिलों और शहरों के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी टीकाकरण के पहले दिन प्रशासनिक कार्य करेंगे।

जानी ने कहा, ‘‘वास्तविक क्षेत्र दौरा मंगलवार से शुरू होगा।’’ उन्होंने कहा कि पूर्वाभ्यास के दौरान लोगों को वास्तविक टीका नहीं दिया जाएगा।

जीएमसी के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कल्पेश गोस्वामी ने कहा कि गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) ने शहर में 125 लाभार्थियों की पहचान की है जिन्हें मंगलवार को पूर्वाभ्यास की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 50 स्वास्थ्यकर्मी शहर के पांच अलग-अलग स्थानों पर लाभार्थियों के यहां जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Kovid-19 vaccination rehearsal begins in two districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे