गुजरात : अहमदाबाद में करीब दो हजार लोगों को घर पर कोविड-19 का टीका दिया गया

By भाषा | Updated: October 24, 2021 15:37 IST2021-10-24T15:37:11+5:302021-10-24T15:37:11+5:30

Gujarat: In Ahmedabad, about two thousand people were given the vaccine of Kovid-19 at home. | गुजरात : अहमदाबाद में करीब दो हजार लोगों को घर पर कोविड-19 का टीका दिया गया

गुजरात : अहमदाबाद में करीब दो हजार लोगों को घर पर कोविड-19 का टीका दिया गया

अहमदाबाद, 24 अक्टूबर गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोविड-19 से बचाव के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से नगर निकाय द्वारा शुरू किये गये विशेष अभियान के तहत 2,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को उनके घर जाकर टीके की खुराक दी गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा शुरू किये गये महा टीकाकरण अभियान के तहत सात अक्टूबर से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों और 18 साल से अधिक उम्र के दिव्यांगों का घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है।

एएमसी के अधिकारी ने बताया, ‘‘अबतक, कुल 2,077 लाभार्थियों ने कोविड-19 के टीके की पहली या दूसरी खुराक घर पर ही लेने की सुविधा का लाभ उठाया है।’’

उन्होंने बताया कि नगर निकाय ने इस सुविधा का लाभ देने के लिए अब तक 2,536 लोगों का पंजीकरण ऑनलाइन या फोन के जरिये किया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘अगर कोई भी उपरोक्त श्रेणी (जिसका उल्लेख किया गया है) में आता है और कोविड का टीका घर पर लगवाना चाहता है तो ऑनलाइन या एएमएसी द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क कर पंजीकरण करा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: In Ahmedabad, about two thousand people were given the vaccine of Kovid-19 at home.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे